विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2016

गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव की तैयारियां जोरों पर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जायजा लिया

गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव की तैयारियां जोरों पर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जायजा लिया
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव से संबंधित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करने के साथ इसकी तैयारियों का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव से संबंधित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण के क्रम में तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा परिसर का निरीक्षण किया और गुरुद्वारा तख्त श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका.

उन्होंने गुरुद्वारा परिसर में प्रकाश उत्सव के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिये की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने प्रकाश उत्सव के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने श्रद्धालुओं के आवागमन को सुविधाजनक बनाने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा के पास हरमंदिर गली एवं बाडे की गली का भी निरीक्षण किया.

उन्होंने तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा के निरीक्षण के क्रम में एक स्थान पर अव्यवस्थित विद्युत तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने लोगों से साफ सफाई बनाये रखिये ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. उन्होंने तख्त श्री गुरु गोविन्द सिंह बालिका उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया.

तख्त श्री हरमंदिर साहेब गुरुद्वारा के निरीक्षण करने के बाद नीतीश ने जैन श्वेताम्बर मंदिर का निरीक्षण किया. उन्होंने मंदिर में रखे पुरानी मूर्तियों के लिये आर्केलॉजी विभाग को सूचित करने को कहा एवं मंदिर के भवन की मरम्मत का भी निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने जैन श्वेताम्बर मंदिर का निरीक्षण करने के बाद कंगनघाट पहुंचने पर वहां प्रकाश उत्सव के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिये की गयी लंगर व्यवस्था का स्थल निरीक्षण करने के क्रम में लंगर स्थल के भूमि को समतल एवं स्थिर करने को कहा ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुरु गोविन्द सिंह, गुरु गोविन्द सिंह 350वां प्रकाशोत्सव, पटना साहिब, हरमंदिर साहिब, Guru Gobind Singh, Guru Gobind Singh 350th Birth Anniversary, Patna Sahib Harmandir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com