विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2024

Chandra Grahan On Holi 2024: इस बार होली पर रहेगा चंद्र ग्रहण का साया, जानिए कब दहन कर पाएंगे होलिका

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन के अगले दिन रंगों की होली मनाई जाती है. इस वर्ष यह त्योहार 24 और 25 मार्च को मनाया जाने वाला है. 25 मार्च को चंद्र ग्रहण लगने वाला है.

Chandra Grahan On Holi 2024: इस बार होली पर रहेगा चंद्र ग्रहण का साया, जानिए कब दहन कर पाएंगे होलिका
साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगेगा और यह भारत में नजर नहीं आएगा. 

Chandra Grahan 2024 : फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन के अगले दिन रंगों की होली (Holi) मनाई जाती है. इस वर्ष यह त्योहार 24 और 25 मार्च को मनाया जाने वाला है. हालांकि 2024 का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) 25 मार्च को लगने वाला है जिसका प्रभाव होली के त्योहार पर पड़ेगा. भले ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से चंद्र ग्रहण खगोलीय घटना है, लेकिन भारत में इसका धार्मिक और ज्योतिष महत्व है. ग्रहण में पूजा-पाठ पर रोक होती है. इस बार ग्रहण होली (Chandra Grahan on Holi) के दिन लगने जा रहा है. आइए जानते हैं कि भारत में चंद्र ग्रहण दिखेगा या नहीं और होलिका दहन कब कर पाएंगे.

25 मार्च को लगने वाला है चंद्र ग्रहण

पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 25 मार्च को है.  इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. यह ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 25 मार्च को सुबह के दस बजकर 23 मिनट से शुरू होगा और दोपहर के तीन बजकर दो मिनट पर समाप्त होगा.

सूतक लगेगा या नहीं

साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगेगा और यह भारत में नजर नहीं आएगा.  ग्रहण के नजर नहीं आने के कारण सूतक काल भी मान्य नहीं होता और होली के त्योहार मनाने में कोई रुकावट नहीं होगी. चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल मान्य होता है और इस दौरान पूजा-पाठ या अनुष्ठान जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते. ग्रहण के दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और मन ही मन भगवान की अराधना की जाती है.

होलिका दहन का मुहूर्त

होलिका दहन 24 मार्च को मनाई जाएगी. होलिका दहन का मुहूर्त 24 मार्च को रात 11 बजकर 12 मिनट से रात 12 बजकर 7 मिनट तक है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com