विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2024

चैत्र नवरात्रि के दौरान कुछ चीजों को घर लाना माना जाता है बेहद शुभ, जीवन में बनी रहती है खुशहाली

Chaitra Navratri 2024: इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रही है. यह समय माता की अराधना के साथ-साथ घर से नकारत्मकता दूर करने के लिए बेहतरीन माना जाता है.

चैत्र नवरात्रि के दौरान कुछ चीजों को घर लाना माना जाता है बेहद शुभ, जीवन में बनी रहती है खुशहाली
Durga Ashtami 2024: माता रानी को प्रसन्न करने के लिए कुछ चीजें लाई जा सकती हैं घर.

Chaitra Navratri: हिंदू धर्म में माता दुर्गा की शक्ति रूप में अराधना की जाती है. चैत्र और आश्विन माह में मां की पूजा अर्चना के लिए नवरात्रि मनाई जाती है. नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा (Goddess Durga) के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है. इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होगी. भक्त नौ दिन व्रत रखकर माता की पूजा अर्चना करेंगे. यह समय माता की अराधना के साथ-साथ घर से नकारत्मकता दूर करने के लिए बेहतरीन माना जाता है. इसके लिए 16 अप्रैल दुर्गा अष्टमी के दिन कुछ चीजें घर लाना शुभ होगा. आइए जानते हैं दुर्गा अष्टमी के दिन क्या घर लाना चाहिए.

Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में जरूर रखें इन बातों का ध्यान, बनी रहेगी माता की कृपा

दुर्गा अष्टमी के दिन घर लाएं ये चीजें

स्वास्तिक

स्वास्तिक को बहुत शुभ फल देने वाला माना जाता है. चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami) के दिन चांदी से बना स्वास्तिक घर लाना चाहिए. इससे माता की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है.

चांदी का सिक्का

सोना और चांदी को शुभ धातु माना जाता है. चैत्र नवरात्रि के दुर्गा अष्टमी के दिन चांदी का सिक्का लाकर माता को अर्पित करें और नवरात्रि के बाद उसे घर में तिजोरी में रख दें. माता की कृपा से घर में कभी धन संपत्ति की कमी नहीं होगी.

मोर पंख

चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी के दिन घर में मोर पंख (Mor pankh) लाना बहुत उत्तम माना जाता है. इससे घर से क्लेश और मनमुटाव दूर होता है और घर के सदस्यों में प्रेम बढ़ता है.

मिट्‌टी का घर

दुर्गा अष्टमी के दिन घर में मिट्‌टी से बना घर लाना बहुत शुभ प्रभाव प्रदान करता है. इससे माता भक्त पर कृपा बरसाती हैं और घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com