Bhai Dooj 2022 Tilak Niyam: कार्तिक मास की द्वितिया तिथि पर भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. इस साल भाई दूज 27 अक्टूबर, गुरुवार को मनाया जाएगा. रक्षा बंधन की तरह ही यह पर्व भाई-बहन के लिए खास होता है. इस दिन बहने अपने भाई के माथे पर चंदन का तिलक लगाकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना करती हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भाई के माथे पर तिलक लगाने से उनकी उम्र बढ़ती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भाई दूज के दिन बहनों को भाई के माथे पर तिलक लगाने के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना चाहिए. इसके अलावा इस दिन भाई को तिलक लगाते समय उनका मुंह किस दिशा में होना चाहिए, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाता है. आइए जानते हैं कि भाई दूज के दिन तिलक लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होती है.
भाई दूज पर तिलक लगाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
भाई दूज के दिन बहने अपने भाई के माथे पर रोली-चंदन का तिलक लगाती हैं. ऐसा करते हुए उनके सुखी जीवन और लंबी उम्र की कामना करती हैं. हालांकि इस दिन भाई तिलक लगाते वक्त उनका मुंह किस दिशा में रहे, इसका भी खास ख्याल रखा जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक भाई को तिलक लगाते वक्त उनका मुंह पूरब, उत्तर या उत्तर-पूर्व की दिशा में होना चाहिए. इस दिन भाई को तिलक लगाने से पहले कुछ खाना नहीं चाहिए.
भाई दूज पर कैसे लगाएं तिलक
भाई दूज पर पूजन के लिए सबसे पहले आटे का अरिपन बनाएं. इसके बाद उस अरिपन पर लकड़ी का पिढ़िया या बैठने के लिए आसन रखें. उस आसन पर भाई को बैठाएं. इसके बाद भाई के माथे पर तिलक लगाएं. इसके बाध भाई के हाथों पर कलावा बांधें. इसके बाद भाई की आरती करें और उन्हें मिठाई खिलाएं. इतना करने के बाद प्रभु से उनके सुखी जीवन के लिए प्रार्थना करें.
भाई दूज पर ना करें ये गलतियां
भाई दूज के दिन भाई-बहन आपस में लड़ाई ना करें.
बहने भाई से मिले गिफ्ट का निरादर ना करें.
भाई दूज के दिन तिलक लगाने से पहले कुछ भी ना खाएं.
भाई दूज के दिन झूठ ना बोलें.
भाई दूज पर पूजा के दौरान काले वस्त्र ना पहनें.
Bhai Dooj 2022 Date: भाई दूज कब है 26 या 27 अक्टूबर को, यहां जानें डेट, शुभ मुहूर्त और विधि
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
PM मोदी बोले- महाकाल की नगरी प्रलय के प्रहार से भी मुक्त, उज्जैन भारत की आत्मा का केंद्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं