
Apra ekdashi kab hai : ज्येष्ठ माह की पहली एकादशी अपरा है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व होता है. अपरा एकादशी के दिन विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु की पूजा-पाठ करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इससे देवी लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस बार अपरा एकादशी 23 मई को है. ऐसे में आप इस दिन कुछ खास उपाय और दान कर लेते हैं, तो जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी.
Guru Purnima tithi 2025 : कब है गुरु पूर्णिमा, जानिए पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व
अपरा एकादशी को क्या करें - What to do on Apara Ekadashi
- इस एकादशी के दिन आप सुबह शाम तुलसी के पौधे के नीचे दीपक जलाएं. इससे देवी लक्ष्मी का आगमन होता है. अपरा शुक्रवार के दिन है, ऐसे में इसका महत्व और बढ़ जाता है.
- इस एकादशी के दिन पीली चीजों का दान जरूर करिए. यह बहुत फलदायी होता है. इस दिन आप मौसमी के फलों का भी दान कर सकते हैं. इससे आपके रुके कार्य पूरे हो सकते हैं.
- इस एकादशी के दिन केले के पेड़ की पूजा जरूर करिए. केले के पेड़ की पूजा करने से श्री हरि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे आपके वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली बनी रहती है.
- वहीं, आप पैसों की तंगी से परेशान हैं तो फिर इस दिन तुलसी की पूजा जरूर करें. सूखी हुई तुलसी की जड़ को पीले कपड़े में बांधकर अपने घर के मुख्य द्वार पर बांध दीजिए. इससे आपके घर में देवी लक्ष्मी का वास होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं