
Guru Purnima 2025 tithi : सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है. लेकिन आषाढ़ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा बहुत महत्वपूर्ण होती है. यह धार्मिक दृष्टि से बहुत शुभ होती है. इसे गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. यह दिन गुरु शिष्य के पवित्र संबंध को दर्शाता है. इस दिन शिष्य अपने गुरु को जीवन को नई दिशा देने के लिए आभार प्रकट करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं, इस साल गुरु पूर्णिमा कब है, पूजा विधि और महत्व क्या है...
सावन के महीने की इस तारीख को मनाई जाएगी हरियाली तीज, पंडित से जानिए पूजा विधि और महत्व
कब है गुरु पूर्णिमा 2025 - When is Guru Purnima 2025
गुरु पूर्णिमा की तिथि 10 जुलाई दिन गुरुवार को 1 बजकर 36 मिनट से शुरू होगी जिसका समापन 11 जुलाई देर रात 2 बजकर 6 मिनट तक रहेगा. उदयातिथि पड़ने के कारण यह 10 जुलाई को मनाया जाएगा.
गुरु पूर्णिमा 2025 शुभ मुहूर्त - guru Purnima shubh muhurat 2025
इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:10 से 04:50 तक होगा.
अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:59 से 12:54 तक होगा.
विजय मुहूर्त दोपहर 12:45 से 03:40 तक होगा.
गोधूलि मुहूर्त शाम 07:21 से 07:41 तक होगा.
गुरु पूर्णिमा पूजा विधि - Guru Purnima Puja Vidhi
ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें, फिर स्वच्छ वस्त्र धारण करिए. अब गुरु का आवाहन करें और उनकी उपस्थिति का अनुभव करें. इसके बाद गुरु को पवित्र जल चढ़ाएं, धूप और दीप जलाएं. साथ ही आप गुरु को नैवेद्य चढ़ाएं, गुरु मंत्रों का जाप करें और गुरु की महिमा का वर्णन करें. अंत में गुरु की आरती करें और उनकी कृपा का अनुभव करें.
गुरु पूर्णिमा का महत्व - Guru Purnima significance
आपको बता दें कि गुरु पूर्णिमा से जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.
इससे ज्ञान-बुद्धि का विकास होगा.
गुरु की पूजा करने से आध्यात्मिक विकास होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं