विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2023

Akhuratha Sankashti Chaturthi: 30 या 31 दिसंबर कब मनाई जाएगी संकष्टी चतुर्थी, जानिए तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त 

Akhuratha Sankashti Chaturthi 2023: हर साल पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है. इस साल इसकी तारीख को लेकर उलझन की स्थिति बन रही है. ऐसे में जानिए सही तिथि कौनसी है. 

Akhuratha Sankashti Chaturthi: 30 या 31 दिसंबर कब मनाई जाएगी संकष्टी चतुर्थी, जानिए तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त 
Sankashti Chaturthi 2023: अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पर की जाती है भगवान गणेश की पूजा. 

Akhuratha Sankashti Chaturthi: हिंदू धर्म में गणेश पूजा को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. किसी भी पूजा या शुभ कार्य से पहले गणपति बप्पा की पूजा की जाती है. पंचांग के अनुसार, हर साल पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर अखुरथ संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है. माना जाता है कि इस चतुर्थी पर गणेश पूजा (Ganesh Puja) करने पर घर में धन और वैभव आती है. इसके अतिरिक्त विवेक और ज्ञान की प्राप्ति भी होती है. इस साल अखुरथ सकंष्टी चतुर्थी की तिथि को लेकर खासा उलझन की स्थिति बन रही है. ऐसे में जानिए किस दिन मनाई जाएगी अखुरथ संकष्टी चतुर्थी और कैसे करें पूजा. 

Margashirsha Purnima 2023: आज है मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा, भगवान विष्णु को लगाया जा सकता है इन चीजों का भोग

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी कब है | Akhuratha Sankashti Chaturthi Date 

पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरूआत 30 दिसंबर, शनिवार सुबह 9 बजकर 43 मिनट से हो रही है और इसका समापन अगले दिन 31 दिसंबर, रविवार की सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में उदया तिथि के चलते अखुरथ संकष्टी चतुर्थी 30 दिसंबर के दिन ही मनाई जाएगी.

शुक्र का वृश्चिक राशि में हो गया है गोचर, जानिए साल 2024 में किन-किन राशियों पर पड़ेगा असर 

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के दिन सुर्योदय से पहले उठा जाता है. स्नान पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण किए जाते हैं और भगवान गणेश (Lord Ganesha) का ध्यान करते हैं. इसके बाद लकड़ी की चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाया जाता है और भगवान गणेश की प्रतिमा उसके ऊपर रखी जाती है. पूजा करने के लिए भगवान गणेश के समक्ष धूप, दीप और दुर्वा अर्पित किए जाते हैं. गणपति बप्पा की आरती की जाती है, उन्हें भोग लगाया जाता है और सभी में प्रसाद का वितरण करके पूजा संपन्न होती है. अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पर सांयकाल में गणेश पूजन किया जाता है और उसके बाद चंद्रदेव के दर्शन किए जाते हैं. 

संकष्टी चतुर्थी के दिन कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने के लिए भी कहा जाता है. इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने को बेहद शुभ मानते हैं. संकष्टी गणेश चतुर्थी पर तामसिक भोजन से परहेज के लिए कहा जाता है और व्रत रखने वाले व्यक्ति के अलावा बाकी सभी को भी लहसुन-प्याज ना खाने की सलाह दी जाती है. इस दिन पशु-पक्षियों को दाना-पानी देना भी शुभ होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com