Surya Grahan Rashi Parivartan : मकर संक्रांति के मौके पर सूर्य देव (Lord Surya) ने मकर राशि में प्रवेश कर लिया है, इसके साथ ही मंगल और गुरु ने भी आपस में राशि परिवर्तन किया है. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य के मंगल और गुरु दोनों मित्र हैं, ऐसे में मकर राशि (Capricorn Zodiac Sign) में सूर्य के आ जाने से सूर्य का एक केंद्रीय प्रभाव मेष राशि के ऊपर आ गया है और इससे न सिर्फ मेष राशि बल्कि कई राशि के जातकों की किस्मत का ताला खुलने वाला है, उन पर धन की अपार वर्षा होने वाली है और साथ ही करियर में भी तरक्की के रास्ते खुल रहे हैं. आइए आपको बताते हैं सूर्य का ये केंद्रीय प्रभाव किन राशि के जातकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
सकट चौथ पर भगवान गणेश की पूजा के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देने का महत्व
मेष राशि - मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य का केंद्रीय प्रभाव बहुत फलदायी साबित हो सकता है, क्योंकि सूर्य ग्रह गुरु के साथ मेष राशि में स्थित है, इसलिए मेष राशि के जातकों की किस्मत इस दौरान पलट सकती है. आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी और आपके मान सम्मान में वृद्धि भी होने के चांसेस है.
कर्क राशि - सूर्य देव का केंद्रीय प्रभाव कर्क राशि के जातकों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि सूर्य इन राशि के जातकों की कुंडली में सप्तम भाव पर है और उनका केंद्रीय प्रभाव गुरु के ऊपर मतलब करियर के घर में है. ऐसे में कर्क राशि के जातकों को करियर में तो तरक्की मिलेगी ही, इसके साथ ही आप कोई नया घर खरीद सकते हैं. लेकिन इस दौरान वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव हो सकता है इससे बचके रहना है.
तुला राशि - सूर्य देव का केंद्रीय प्रभाव तुला राशि के जातकों के लिए भी बहुत लाभकारी होने वाला है. दरअसल, इस राशि के जातकों में सूर्य का केंद्रीय प्रभाव वैवाहिक जीवन पर है, ऐसे में आपका वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. आप कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं, वर्कप्लेस में आपका मान सम्मान बढ़ेगा, संपत्ति से जुड़ी कुछ समस्याएं जो पिछले कुछ समय से बनी हुई है उन्हें हल करने का रास्ता मिलेगा. काम और कारोबार के संबंध में देश-विदेश की यात्रा करने के भी योग बन रहे हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं