Vastu Tips: इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकून की नींद बेहद जरूरी है. सुकून की और अच्छी नींद ना आए तो व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार पड़ सकता है. इसलिए प्रत्येक इंसान रात को अच्छी और सकारात्मक नींद लेना चाहता है. लेकिन वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिसे सिरहाने के पास रखकर सोने नींद प्रभावित हो सकता है. वास्तु (Vastu) के अनुसार जानते हैं कि रात को सोते वक्त सिरहाने के पास क्या-क्या नहीं रखना चाहिए.
वास्तु के अनुसार सिरहाने के पास नहीं रखनी चाहिए ये चीजें | According to Vastu these things should not be kept near the head
वास्तु शास्त्र के मुताबिक सिरहाने के पास रस्सी या जंजीर रखकर नहीं सोना चाहिए. माना जाता है कि इसके जीवन पर नकारात्मक असर पड़ता है. साथ ही बनते हुए काम भी पल भर में बिगड़ जाते हैं.
Mangal Gochar 2022: जल्द होने जा रहा है मंगल का गोचर, इन 3 राशियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सिरहाने में पर्स या वॉलेट रखकर नहीं सोना चाहिए. कहा जाता है कि इसके फिजूलखर्च बढ़ने लगता है. मान्यतानुसार धन की असल जगह तिजोरी या आलमारी होती है. इसलिए वॉलेट या पर्स को आलमारी में रखना चाहिए.
वास्तु के अनुसार सोते वक्त सिरहाने में या तकिया के नीचे मैग्जीन, या अखबार नहीं रखना चाहिए. कहा जाता है कि इसकी नकारात्मक ऊर्जा जीवन को प्रभावित कर सकती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सिरहाने में पानी की बोतल या पानी के भरा बर्तन नहीं रखना चाहिए. कहा जाता है कि इससे चंद्र ग्रह प्रभावित होता है जिससे मानसिक बीमारी का खतरा रहता है.
वास्तु के मुताबिक सोते वक्त सिरहाने में ओखली नहीं रखनी चाहिए. मान्यता है कि इससे वैवाहिक संबंध में तनाव उत्पन्न हो सकता है.
कई लोग सोते वक्त बिस्तर के आस-पास जूते-चप्पल उतारकर रख देते हैं. वास्तु के अनुसार ये स्थिति सही नहीं है. ऐसा करने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा आती है. जिससे जीवन में परेशानी बढ़ने लगती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं