विज्ञापन
Story ProgressBack

गरुड़ पुराण के अनुसार आपकी ये आदतें उम्र को घटाती हैं, बना लीजिए दूरी

गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे कार्यों के बारे में भी बताया गया है जिन्हें करने से हानि भी हो सकती है. ऐसी मान्यता है कि इन्हें करने से हमारी आयु कम हो सकती है.

Read Time: 3 mins
गरुड़ पुराण के अनुसार आपकी ये आदतें उम्र को घटाती हैं, बना लीजिए दूरी
गरुड़ पुराण के अनुसार सूर्योदय के बाद उठने से नकारात्मकता आती है जीवन में.

Garun puran : गरुड़ पुराण में जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं, जिन्हें अपनाने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी. साथ ही गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे कार्यों के बारे में भी बताया गया है जिसे करने से हानि भी हो सकती है. ऐसी मान्यता है कि इन्हें करने से हमारी आयु कम हो सकती है. तो चलिए जानते हैं उन जरूरी बातों को जिसे हमें अपनी दिनचर्या में नहीं करना चाहिए. किचन की ऊर्जा को शुद्ध करता है कपूर और कई दोषों से दिलाता है मुक्ति भी, रोज जलाएं रसोई में

गरुड़ पुराण के अनुसार क्या नहीं करें - What not to do according to Garuda Purana

1- गरुड़ पुराण के अनुसार, सूर्योदय के बाद उठने से नकारात्मकता आती है जीवन में. ब्रह्म मुहूर्त में उठना अच्छा माना जाता है. दरअसल, ऐसी मान्यता है कि इस समय हवा शुद्ध और ताजी होती है, जो हमारी सेहत के लिए अच्छी मानी जाती है. देर से उठने पर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता घटती है. इससे शरीर आसानी से बीमारियों की चपेट में आ जाता है. 

2- वहीं, रात के समय दही का सेवन नहीं करना चाहिए. असल में दही की तासीर ठंडी होती है. जिससे कई प्रकार के रोग हो सकते हैं. इसलिए दही का सेवन दोपहर में करें. 

3- इसके अलावा शमशान के धुंएं से भी दूर रहना चाहिए. क्योंकि जब दाह संस्कार होता है, तो शरीर से निकलने वाले विषैले तत्व हवा में घुल जाते हैं, जिसमें कई प्रकार के विषैले बैक्टीरिया और वायरस होते हैं, जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. 

4- वहीं, गरुड़ पुराण के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में काम की भावना मन से दूर रखना चाहिए, बल्कि इस समय भगवान की भक्ति में बिताना चाहिए, इससे भी आयु घटती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Ashadha Amavasya 2024: जानिए कब है आषाढ़ अमावस्या, इस शुभ योग में करेंगे पूजा तो पितर हो जाएंगे प्रस
गरुड़ पुराण के अनुसार आपकी ये आदतें उम्र को घटाती हैं, बना लीजिए दूरी
आज मनाई जा रही स्कंद षष्ठी, जानिए पूजा का महत्व और पूजन की विधि
Next Article
आज मनाई जा रही स्कंद षष्ठी, जानिए पूजा का महत्व और पूजन की विधि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;