विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2021

क्‍या राजनीति में आएंगे और AAP से चुनाव लड़ेंगे, अभिनेता सोनू सूद ने दिया यह जवाब...

बॉलीवुड अभिनेता और कोरोना संकट के दौरान आम लोगों की मदद करने के लिए देशभर में सराहना हासिल करने वाले  सोनू सूद (Sonu Sood)  ने शु्क्रवार को जब दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal)के साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेस की तो यह चर्चाएं स्‍वाभाविक थीं कि क्‍या वे सियासत में एंट्री कर रहे हैं?

दिल्‍ली के सीएम अ‍रविंद केजरीवाल और अभिनेता सोनू सूद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान

नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड अभिनेता और कोरोना संकट के दौरान आम लोगों की मदद करने के लिए देशभर में सराहना हासिल करने वाले  सोनू सूद (Sonu Sood)  ने शु्क्रवार को जब दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal)के साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेस की तो यह चर्चाएं शुरू होनी स्‍वाभाविक थीं कि क्‍या वे सियासत में एंट्री कर रहे हैं? प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सियासत में प्रवेश और आम आदमी पार्टी (AAP) से चुनाव लड़ने को लेकर सोनू से सवाल भी किए गए लेकिन उन्‍होंने चतुराई के साथ इन्‍हें टाल दिया. सोनू ने कहा, 'पॉलिटिक्स डिस्कस नहीं हुई। यह उससे भी बड़ा मुद्दा (देश का मेंटोर से संबंधित )है. मेरे ख्याल से इससे बड़ा कोई मुद्दा नहीं हो सकता.'उन्‍होंने कहा, 'Nothing पॉलिटिकल..मैं हमेशा यह कहता रहा हूं. लोग हमेशा बोलते हैं कि कोई अच्छा काम करना है तो पॉलिटिक्स में आइए या क्यों नहीं आ सकते, बहुत कमाल का फील्ड है  लेकिन अभी हमने कोई पॉलिटिक्स डिस्कस नहीं की क्योंकि मुझे लगता है यह मुद्दा उससे भी बड़ा है और यह सबसे ऊपर है.

'देश के मेंटोर' कार्यक्रम के लिए सोनू सद हमारे ब्रांड एंबेसडर बनने को तैयार हुए: CM केजरीवाल

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि हमने कोई पॉलिटिक्स डिस्कस नहीं की. उन्‍होंने इस दौरान सोनू की जमकर प्रशंसा की और कहा कि पूरे देश के लिए सोनू सूद प्रेरणा हैं. पूरे देश मे कहीं भी कोई मुसीबत में होता है इनसे संपर्क करता है, उसको मदद करते हैं. ये अजूबा और करिश्मा हैजो सरकार नहीं कर पा रही, वह ये (सोनू)कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि खुशी की बात है कि 'देश के मेंटोर' कार्यक्रम के लिए सोनू हमारे ब्रांड एबेसडर बनने को तैयार हो गए हैं.देश के मेंटोर कार्यक्रम प्रोग्राम संभवत: नवंबर माह में लांच होगा. दिल्‍ली में देश के मेंटोर कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर चल रहा था जल्‍द ही चालू किया जाएगा. मुख्‍यमंत्री ने बताया कि देश के मेंटोर कार्यक्रम के तहत बच्‍चों को करियर में किस तरह आगे बढ़ना है, इसे बारे में गाइडेंस दिया जाएगा. हम लोगों से अपील कर रहे है आप आगे आइए और बच्‍चों के मेंटोर बनिए.

'अपने प्रवक्ताओं को चुप करें... लोगों को तालिबानी कहना बंद करें', BJP पर क्यों बरसे ओवैसी?

सोनू ने इस मौके पर कहा, 'मुझे बताने की जरूरत नहीं है कि दिल्ली में शिक्षा में किस तरह का बदलाव आया है.' उन्‍होंने कहा, 'मेरी सभी से अपील दिल्ली सरकार के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें.' उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि पॉलिटिक्स के बारे में हमने डिस्कस नहीं किया, लेकिन हमने जो डिस्कस किया, वह पॉलिटिक्स से भी बड़ा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com