एक साहसिक कारनाामे में दिल्ली में एक देखने में अक्षम व्यक्ति ने मोबाइल फोन चोर गिरोह के एक साथी को पकड़ लिया जबकि उसके दो अन्य साथी व्यक्ति के फोन के साथ भागने में कामयाब रहे। घटना दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी कैंपस इलाके की है। ये जानकारी पुलिस न रविवार को दी। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार की है जब शिकायतकर्ता शाकिर, मुखर्जी नगर इलाके में एटीएम काउंटर की ओर जा रहा था। उसी समय मोटरसाइकल पर सवार तीन लोगों ने उसे निशाना बनाया। शाकिर ने फुर्ती से पीछे बैठे सवार को पकड़ कर मोटरसाइकल से नीचे गिरा दिया जबकि उसके साथी फरार हो गए।
ये जानकर कि शाकिर देखने में सक्षम नहीं है, आरोपी ने शाकिर पर हमला कर दिया लेकिन शाकिर ने उसे तब तक पकड़ा रखा जब तक कि स्थानीय निवासी मदद के लिए नहीं आ गए जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई। गिरफ्तार किए गए आरोपी कि शिनाख्त 22 वर्षीय विजय के तौर पर हुई है जबकि उसके साथी धीरज और पप्पू अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।
ये जानकर कि शाकिर देखने में सक्षम नहीं है, आरोपी ने शाकिर पर हमला कर दिया लेकिन शाकिर ने उसे तब तक पकड़ा रखा जब तक कि स्थानीय निवासी मदद के लिए नहीं आ गए जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई। गिरफ्तार किए गए आरोपी कि शिनाख्त 22 वर्षीय विजय के तौर पर हुई है जबकि उसके साथी धीरज और पप्पू अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
साहसिक कारनाामा, दिल्ली, देखने में अक्षम व्यक्ति, मोबाइल फोन चोर, शाकिर, Delhi, Visually Impaired Man, Phone-Snatcher, Brave Act, Shakir