विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2016

फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक जेएनयू के विवादास्पद कार्यक्रम के दो वीडियो में 'जोड़-तोड़' : सूत्र

फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक जेएनयू के विवादास्पद कार्यक्रम के दो वीडियो में 'जोड़-तोड़' : सूत्र
जेएनयू में पुलिस कार्रवाई के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के आदेश पर जेएनयू के विवादास्पद कार्यक्रम के वीडियो क्लिपिंग के सेट की फारेसिंक जांच से पता चला है कि दो वीडियो में 'जोड़ तोड़' हुई और क्लिप्स में जो व्यक्ति मौजूद नहीं थे, उनकी आवाज जोड़ी गई थी।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा हैदराबाद स्थित ट्रूथ लैब को भेजे गए सात वीडियो में से दो में जोड़ तोड़ पाया गया, जबकि बाकी वास्तविक है। उन्होंने कहा, 'हेरफेर किए गए क्लिप्स में वीडियो को संपादित किया गया और आवाजों को जोड़ दिया गया। पूरक के साथ मुख्य रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौंपी गई है।' यह पूछे जाने पर कि क्या जिन आवाजों को जोड़ा गया वे व्यक्ति छेडछाड़ किए क्लिप्स में नजर नहीं आए, उन्होंने कहा 'बेशक'।

अरविंद केजरीवाल नेतृत्व वाली सरकार ने जेएनयू कैंपस में 9 फरवरी को कथित देशविरोधी नारेबाजी की घटना की तफ्तीश के लिए 13 फरवरी को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे। इससे पहले कथित तौर पर बाहरी लोगों द्वारा भारत विरोधी नारेबाजी करने का एक वीडियो सामने आने के बाद मामला और उलझ गया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू विवाद, देशद्रोह, कन्हैया कुमार, दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार, JNU Row, Sedition, Kanhaiya Kumar, Delhi Police, Delhi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com