विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2016

दिल्ली में सामने आईं नाबालिग से पड़ोसी द्वारा यौन उत्पीड़न करने की दो घटनाएं

दिल्ली में सामने आईं नाबालिग से पड़ोसी द्वारा यौन उत्पीड़न करने की दो घटनाएं
नयी दिल्ली: दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के उपनगर द्वारका में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली 14 वर्षीय एक नाबालिग से कथित रूप से कई बार बलात्कार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना का पता तब चला जब लड़की गर्भवती हो गई और उसने अपने माता पिता को इसकी जानकारी दी। पीड़िता के माता पिता ने कल पुलिस से संपर्क किया और मामला दर्ज कराया जिसके बाद आरोपी को भारतीय दंड संहिता और "पॉक्सो" अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।

वहीं दक्षिण पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार इलाके में 26 वर्षीय एक व्यक्ति पड़ोस में रहने वाली नौ वर्षीय एक बच्ची को टॉफी का लालच देकर रेलवे पटरी के पास एक सुनसान जगह पर ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया। घटना का पता तब चला जब एक अन्य पड़ोसी ने आरोपी को पीड़िता का यौन उत्पीड़न करते देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गया लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नई दिल्ली, द्वारका, सरिता विहार, नाबालिग, यौन उत्पीड़न