विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2021

MP: झूठा निकला गैंगरेप का दावा, युवती ने खुद को 'चाकू' मार रची थी पांच लोगों को फंसाने की साजिश

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 14 साल की लड़की से गैंगरेप और जानलेवा हमले का मामला फर्जी निकला है, जिसकी पुष्टि खुद आईजी ने की है.

MP: झूठा निकला गैंगरेप का दावा, युवती ने खुद को 'चाकू' मार रची थी पांच लोगों को फंसाने की साजिश
मध्य प्रदेश में दर्ज गैंगरेप का मामला निकला झूठा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नाबालिग लड़की के अपहरण, जानलेवा हमले और गैंगरेप की शिकायत का मामला झूठा निकला है, जिसकी पुष्टि खुद आईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने की है. उन्होंने बताया कि लड़की के खिलाफ सेक्शन 182/211 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यही नहीं लड़की ने खुद को चाकू मारकर घायल किया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.

पहले गैंगरेप और जानलेवा हमले की खबर आई थी सामने
इससे पहले खबर आई थी कि  बैतूल जिले में 14 साल की नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद आरोपी ने मासूम बच्ची को पत्थरों के बीच दफना दिया था, लेकिन वह बच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बैतूल में पीड़िता खेत में पंप चालू करने गई थी. जब शाम तक वो वापस नहीं लौटी तो मां-बाप ने उसे खोजना शुरू किया. जब वे लोग एक नाले की ओर गए तो वहां बच्ची के कराहने की आवाज सुनाई दी. आरोपी ने उसे ज़िंदा पत्थर और कांटों के बीच दफन कर दिया था. इस मामले में ट्विस्ट तब आया जब पुलिस द्वारा सख्ती से गई पूछताछ में छात्रा टूट गई और झूठा प्रकरण दर्ज करवाने की बात कबूल की.

5 लोगों को फंसाना चाहती थी छात्रा
पुलिस के मुताबिक- छात्रा अपने परिचितों को फंसाना चाहती थी. छात्रा ने 5 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था, लेकिन शुरू से ही छात्रा की कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही थी. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो लड़की ने बताया कि मुझसे गलती हो गई.  इसके साथ ही छात्रा के मानसिक तनाव में होने की बात भी सामने आई है. ये छात्रा पहले भी चार बार प्रकरण दर्ज करवा चुकी है. इस बार भी उसने झूठा प्रकरण दर्ज करवाकर पांच लोगों को फंसाने की कहानी बनाई थी.

ये VIDEO भी देखें: दिल्ली में 25 किलो सोने की लूट, आरोपी गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Madhya Pradesh News, Minor Girl Gangrape, Indore, मध्य प्रदेश न्यूज, नाबालिग से गैंगरेप, इंदौर न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com