विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

कन्हैया की पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट में वकीलों के दो गुट भिड़े, नारेबाजी की

कन्हैया की पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट में वकीलों के दो गुट भिड़े, नारेबाजी की
कोर्ट परिसर बाहर प्रदर्शन करते वकील
नई दिल्ली: जेएनयू में राष्ट्रविरोधी कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए देशद्रोह और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कन्हैया कुमार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज पेश होना है। उनकी पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट में वकीलों के दो गुट आपस में भिड़ गए।

एक गुट कन्हैया के पक्ष में दिखा तो दो दूसरा उसके खिलाफ। कुछ वकील भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। कुछ हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। बता दें कि एक वकील विक्रम सिंह चौहान इन वकीलों का नेतृत्व कर रहे थे।
 

मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर एक शख्स की पिटाई करते हुए कैमरे में कैद हुए वकील विक्रम सिंह चौहान ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कोई मारपीट नहीं की।

फर्स्ट पोस्ट के पत्रकार तारिक अनवर ने आज आरोप लगाया कि अदालत परिसर में कुछ वकीलों ने उन्हें पीटा। आरोप यह भी है कि जब पत्रकार की पिटाई हो रही थी, तब पुलिस वहां खड़ी थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। कोर्ट परिसर में राष्ट्रध्वज लेकर घूमने और नारेबाजी के मुद्दे पर फिलहाल कोई बात साफ नहीं है कि आखिर ऐसी छूट क्यों है?
 

तारिक अनवर की तस्वीर...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू, तारिक अनवर, जेएनयू विवाद, विक्रम सिंह चौहान, पटियाला हाउस कोर्ट, कन्हैया कुमार, JNU Dispute, Tariq Anwar, Vikram Singh Chauhan, Patiala House Court, Kanhaiya Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com