विज्ञापन

सड़क से आसमान तक थम सी गई रफ्तार, ट्रेने हुईं लेट तो फ्लाइट्स पर भी पड़ा असर, कोहरे ने बढ़ाई टेंशन

मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह के समय उत्तर-पश्चिम से चार किलोमीटर प्रति घंटे से कम गति से हवाएं चलने की संभावना जताई है.

सड़क से आसमान तक थम सी गई रफ्तार, ट्रेने हुईं लेट तो फ्लाइट्स पर भी पड़ा असर, कोहरे ने बढ़ाई टेंशन
जनवरी में भयंकर शीतलहर चलने का अनुमान है.
नई दिल्ली:

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी घट गई है, जिसका सीधा असर यात्री सेवाओं पर पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई इलाकों में दृश्यता शून्य हो गई.  विजिबिलिटी बहुत कम होने के कारण रोड पर वाहनों की रफ्तार थम गई है और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर फ्लाइट संचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. दिल्ली आने और यहां से जाने वाली कई फ्लाइट रद्द तक की गई है. दिल्ली आने वाली करीब 50 से अधिक ट्रेन भी लेट है. जबकि 10 से अधिक ट्रेन का समय बदला गया है.

ये ट्रेन हुई हैं लेट-

ट्रेन संख्यानाम

22436

नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:00 जाने की बजाय अब 10:40 पर जाने का अनुमान

22416

वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 14 घंटा लेट

22435 

न्यू दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे 17 मिनट लेट

12417 

प्रयागराज एक्सप्रेस 4 घंटे 14 मिनट लेट

12427

आनंद विहार टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 घंटे 9 मिनट लेट

12004

शताब्दी लखनऊ स्वर्ण

12029

शताब्दी अमृतसर

22439

वंदे भारत माता वैष्णो 

22436

वंदे भारत एक्सप्रेस

05578

सहरसा स्पेशल

22470

वंदे भारत खजुराहो

12642

निजामुद्दीन कन्याकुमारी तिरूकल

22426

वंदे भारत अयोध्या

12011

शताब्दी कालका
20452सोगरिया

30 विमान कैंसिल

दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण 100 से ज्यादा विमान प्रभावित हुए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों के लैंडिंग और टेक ऑफ में कोहरे के कारण दिक्कतें आ रही है. अभी तक 30 विमानों को कैंसिल किया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ने वाली 
सबसे ज्यादा इंडिगो के विमानों को कैंसिल हुए हैं.

दिल्ली एयरपोर्ट ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेक ऑफ जारी रहने के बावजूद, कैट-3 मानकों का पालन न करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान संबंधी अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है."

आईएमडी के मुताबिक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले 2 दिन तक शीत दिवस और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है.

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हालांकि, कोहरे का कहर जारी रहेगा। आने वाले दिनों में दिल्ली में सर्दी और बढ़ सकती है तथा बारिश हल्की बारिश की भी आशंका है. जनवरी में भयंकर शीतलहर चलने का अनुमान है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com