
Delhi Airport Flights Delayed: रविवार के दिन सामान्य आवाजाही सप्ताह के अन्य दिनों की तुलना में अधिक होती है. ट्रेन हो या प्लेन रविवार को यात्रियों की भीड़ का दवाब हर जगह देखा जाता है. लेकिन इस रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइड की यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. क्योंकि दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को कई उड़ानें प्रभावित हुईं. टेकऑफ के साथ-साथ लैडिंग करने वाली फ्लाइटें भी देरी से आवाजाही कर रही हैं. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
आमतौर पर मौसम खराब होने पर ऐसी स्थिति बनती है. लेकिन रविवार का दिल्ली में मौसम साफ होने के बाद भी यात्रियों को फ्लाइड की देरी का सामना करना पड़ा. इससे कई यात्री नाखुश नजर आए. जानिए इस देरी का कारण क्या रहा.
मरम्मत के लिए एक रनवे किया था बंद
दरअसल दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे की मरम्मत के कारण कई फ्लाइटों के परिचालन में देरी हुई. अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत के लिए एक रनवे को बंद कर दिया था. ऐसे में फ्लाइटों के उड़ान में देरी हुई.
ऐसे में कई एयरलाइनों के टेक-ऑफ और लैंडिंग में देरी हुई क्योंकि हवाई अड्डे पर केवल एक रनवे का उपयोग किया जाता था, और दूसरे रनवे पर मरम्मत का काम चल रहा था.
Passenger Advisory issued at 2234Hrs#DelhiAirport #PassengerAdvisory pic.twitter.com/Zf9Y3kBi81
— Delhi Airport (@DelhiAirport) April 20, 2025
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि हवा की दिशा में अप्रत्याशित बदलाव ने भी इस समस्या को और बढ़ा दिया. दिल्ली में औसत लैंडिंग देरी 53 मिनट थी, जबकि औसत टेक-ऑफ देरी 40 मिनट थी.
अधिकारी बोले- असुविधा कम हो इसलिए कर रहे काम
दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि रनवे की मरम्मत और पूर्वी हवा की स्थिति के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुईं. उन्होंने कहा कि वे यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) और हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं