विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2016

हिमाचल, उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में लौटी ठंड

हिमाचल, उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में लौटी ठंड
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में रविवार सुबह से बादल छाए रहे और कई जगह बारिश भी हुई। ऐसा उत्तर भारत के हिमालयी इलाकों में ताजा बर्फबारी के कारण हुआ। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की पहाड़ियों में मौसम में हुए बदलाव के बाद बर्फबारी हुई है। हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फबारी से पहाड़ों पर सफेद चादर सी बिछ गई है।

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह हवा में नमी का स्तर 82 प्रतिशत रहा और धुंध छाई रही। हालांकि कोहरा नहीं था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें देरी से चलीं, जबकि 19 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया, जिसकी घोषणा पहले ही कर दी गई थी।

बहरहाल, दिल्ली हवाई अड्डे की वेबसाइट के अनुसार विमानों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। मौसम विभाग के अधिकारियों ने आसमान में आंशिक रूप से बादल घिरे रहने के साथ राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और अधिकतम तापमान के 22 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया है। (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ठंड, सर्दी, बर्फबारी, दिल्ली, मौसम, शिमला, उत्तराखंड, Cold Wave, Snow Fall, Delhi, Weather, Shimla