विज्ञापन

मंगलवार को दिल्ली में बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज सहित सभी सरकारी दफ्तर, आदेश जारी

मंगलवार 25 नवंबर को दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. सिख गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को लेकर सरकार ने यह आदेश जारी किया है.

मंगलवार को दिल्ली में बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज सहित सभी सरकारी दफ्तर, आदेश जारी
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता.
  • दिल्ली में गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर 25 नवंबर को सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
  • उपराज्यपाल ने 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हुए पहले के प्रतिबंधित अवकाश आदेश को रद्द किया है.
  • इस अवकाश की घोषणा गुरु तेग बहादुर की महान त्याग और बलिदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से की गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Public holiday in Delhi: मंगलवार 25 नवंबर को दिल्ली में सभी स्कूल, कॉलेज सहित सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. उपराज्यपाल ने मंगलवार को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है. दरअसल 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. इस संबंध में सरकार द्वारा रविवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल ने आदेश दिया है कि दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले सभी कार्यालयों में 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा.

पहले का आदेश रद्द

इसके साथ ही सरकार ने स्पष्ट किया कि इस विषय में पहले जारी की गई अधिसूचना, जिसके तहत 25 नवंबर को प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया गया था, उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है. अधिसूचना को उपराज्यपाल के आदेश से तथा उनके नाम पर जारी किया गया है. सरकार का यह निर्णय गुरु तेग बहादुर की महान त्याग और बलिदान की परंपरा को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से लिया गया है.

सीएम बोलीं- गुरु तेग बहादुर 

इससे पहले, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के अवसर को लेकर 25 नवंबर को अवकाश की घोषणा की थी. उन्‍होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी का जीवन और शहादत ज़ुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ हमेशा रहने वाले विरोध की निशानी है. उन्होंने कहा कि गुरु साहिब जी न सिर्फ सिख पंथ के नौवें गुरु थे, बल्कि इंसानियत के रक्षक भी थे.

सीएम ने कहा कि गुरु साहिब जी का सबसे बड़ा बलिदान दुनिया के इतिहास में एक अमर अध्याय है. उनका शौर्य, निर्मलता, दया और सरबत दा भला के प्रति अटूट समर्पण पीढ़ियों को रास्ता दिखाता रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि गुरु साहिब जी की सेवा, सहनशीलता, मेलजोल और दुनिया भर में भाईचारे की शिक्षाएं आज भी बहुत काम की हैं, जो हमें याद दिलाती हैं कि दूसरे की आजादी की रक्षा करना सबसे बड़ा नेकी है.

सीएम रेखा गुप्‍ता ने कहा कि सार्वजनिक अवकाश का ऐलान सिर्फ एक प्रशासनिक कदम नहीं है, बल्कि यह दिल्ली सरकार की तरफ से गुरु तेग बहादुर साहिब जी की पवित्र विरासत का सम्मान करने के लिए एक बहुत ही सम्मान और विनम्र श्रद्धांजलि है, जिन्हें दुनिया भर में हिंद की चादर के नाम से पूजा जाता है.

यह भी पढ़ें - गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर रेलवे की सौगात, दिल्ली–पटना से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com