विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2019

दिल्ली: CAA के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के चलते लोग रहे परेशान, कैब वालों ने वसूले दोगुने दाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के बीच आटोरिक्शा चालकों ने किराया बढ़ा दिया वहीं कैब चालक लुटियन क्षेत्र में आने से इंकार करते रहे.

दिल्ली: CAA के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के चलते लोग रहे परेशान, कैब वालों ने वसूले दोगुने दाम
कई कैब ड्राइवरों ने डेस्टिनेशन तक जाने से इनकार कर दिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के बीच ऑटोरिक्शा चालकों ने किराया बढ़ा दिया वहीं कैब चालक लुटियन क्षेत्र में आने से इंकार करते रहे. दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के कारण 20 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया था और इसके बाद लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थानों तक जाने के लिए दोहरी मुसीबतों का सामना करना पड़ा क्योंकि एक तरफ जहां ऑटोरिक्शा में सामान्य से दोगुना किराया लगा वहीं कैब चालकों ने गंतव्यों तक जाने से मना कर दिया. 

NRC की जगह सरकार को बेरोजगार लोगों के लिए रजिस्टर बनाना चाहिए: योगेंद्र यादव

एक मीडियाकर्मी ने बताया कि आर के आश्रम मार्ग से संसद मार्ग आने के लिए नियमित किराया 40 रुपये है लेकिन उन्हें आज 100 रुपये देने पड़े. एक अन्य यात्री ने बताया कि कैब चालकों ने संसद मार्ग या उसके आसपास के इलाकों में जाने से मना कर दिया. कुछ लोगों को लुटियन दिल्ली में स्थित कार्यालय आने के लिए खासा किराया देना पड़ा. 

बनारस में प्रदर्शनकारियों पर बरसी लाठियां, CAA और NRC का कर रहे थे विरोध

मयूर विहार से जहां आम तौर पर 130 रुपये लगते हैं वहीं लोगों को संसद मार्ग आने के लिए 200 से अधिक रुपये चुकाने पड़े. 

Video: नागिरकता कानून के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: