विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

लाभ का पद मामला : 21 आप विधायकों की चुनाव आयोग में सुनवाई आज

लाभ का पद मामला : 21 आप विधायकों की चुनाव आयोग में सुनवाई आज
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों के संसदीय सचिव बनने पर लाभ के पद के आरोप में चुनाव आयोग बुधवार को सुनवाई करेगा. चुनाव आयोग में आज केवल इस मामले के याचिकाकर्ता, 21 विधायक और उनके वकील आमने-सामने खड़े होकर अपना पक्ष रखेंगे.

इस मामले की दो बार सुनवाई हुई जिसमें कांग्रेस, बीजेपी और दिल्ली सरकार ने आयोग को बताया कि आखिर क्यों उनको इस मामले में पार्टी बनाया जाना चाहिए. लेकिन आयोग ने इन तीनों की मांग को खारिज कर दिया जिससे अब याचिकाकर्ता और 21 विधायक आमने-सामने होंगे. आप विधायकों को आज आयोग को समझाना होगा कि आखिर कैसे उनकी संसदीय सचिव के पद हुई नियुक्ति लाभ के पद के दायरे में नहीं आती और क्यों उनकी विधायकी रद्द न की जाए.

हालांकि आप विधायकों की मुश्किलें पहले ही बढ़ी हुई हैं क्योंकि राष्ट्रपति उस बिल को पहले ही लौटा चुके हैं जिसके जरिए दिल्ली सरकार 21 संसदीय सचिव के पद को लाभ के पद के दायरे से बाहर निकालने का प्रयास कर रही थी. लेकिन अब चुनाव आयोग को तय करना है कि यह 21 विधायक लाभ के पद पर हैं या नहीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, आम आदमी पार्टी, 21 विधायक का मुद्दा, लाभ का पद, संसदीय सचिव, चुनाव आयोग, सुनवाई, Delhi, 21 AAP MLAs, Office Of Profit Case, Election Commission, Hearing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com