विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

एनसीआर के बाहर 10 साल से पुरानी डीजल कारों की फिर से बिक्री पर एनओसी

एनसीआर के बाहर 10 साल से पुरानी डीजल कारों की फिर से बिक्री पर एनओसी
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: शहर में 10 साल से पुराने डीजल वाहनों के मालिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बाहर अपना वाहन बेचने के लिए दिल्ली सरकार से अब अनापत्ति प्रमाणपत्र ले सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

परिवहन विभाग का यह कदम इस संबंध में सरकार को उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद आया है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘सभी मोटर लाइसेंसिंग अधिकारियों (एमएलओ) को 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों के मालिकों को एनओसी देने का निर्देश दिया जाता है जिससे कि वे दिल्ली-एनसीआर के बाहर उनकी बिक्री कर सकेंगे।’’ पिछले साल अप्रैल में राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने 10 साल से ज्यादा पुरानी सभी डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीजल गाड़ी, दिल्ली एनसीआर, एनजीटी, दिल्ली सरकार, सुप्रीम कोर्ट, डीजल गाड़ियों पर बैन, वायु प्रदूषण, Diesel Vehicles, Delhi NCR, NGT, Delhi Government, Supreme Court, Pollution