विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2020

दिल्ली में बीते 24 घंटों में बना कोरोना मामलों का नया रिकॉर्ड, सामने आए 4,473 केस

देश की राजधानी में कोरोनावायरस (Coronavirus) मामलों की संख्या लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे के भीतर COVID-19 के रिकॉर्ड 4,473 नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटों में बना कोरोना मामलों का नया रिकॉर्ड, सामने आए 4,473 केस
दिल्ली में बीते 24 घंटों में नए कोरोना मामलों का नया रिकॉर्ड बना - प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

देश की राजधानी में कोरोनावायरस (Coronavirus) मामलों की संख्या लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे के भीतर COVID-19 के रिकॉर्ड 4,473 नए मामले सामने आए हैं, जोकि एक दिन के भीतर आने वाले मामलों की अबतक की सबसे ज्यादा संख्या है. इतना ही नहीं, दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या पहली बार 30 हज़ार के पार पहुंच गई. बुधवार के नए मामलों को मिलाकर अब तक कुल 30,914 सक्रिय मरीज हैं. राजधानी में कुल 2,30,269 कोरोना मामले हो चुके हैं.

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बेटे से नहीं मिल पा रही हैं मलाइका अरोड़ा, यूं बयां किया दर्द

साथ ही, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 33 मौतें भी हुई हैं. अब तक दिल्ली में कुल 4,839 लोगों की जानें जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में 3,313 लोग ठीक भी हुए और अब तक कुल 1,94,516 लोग ठीक हो चुके हैं. टेस्ट की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में कुल 62,593 टेस्ट हुए. जिसमें RT-PCR टेस्ट की संख्या 11,275 और एंटीजन टेस्ट की संख्या 51,318 है. दिल्ली में होम आइसोलेशन मरीजों की संख्या 17,324 है. अब तक दिल्ली में कुल 23,09,578 टेस्ट हो चुके हैं. 

संक्रमण दर 7.15% 
रिकवरी रेट- 84.47%
सक्रिय मरीज़ों की दर 13.42%
कोरोना डेथ रेट- 2.1%

कोरोना को लेकर राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री को झेलने पड़े विपक्ष के कई तीखे सवाल

बताते चले कि भारत में कोरोनावायरस के केस (Coronavirus Cases) 50 लाख के पार पहुंच गए हैं. 50 लाख कोरोना के केस दर्ज करने वाला भारत दूसरा देश बन गया है. वहीं, एक दूसरी खबर यह भी है कि पिछले 24 घंटों में देश में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. 16 सितंबर की सुबह तक पिछले एक दिन में सबसे ज़्यादा 1,290 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 90,123 मामले सामने आए हैं.

भारत में 50 लाख का आंकड़ा पार होने के बाद कुल मामलों की संख्या 50,20,359 चल रही है. वहीं, एक दिन में आने वाले मामलों की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से लगातार देश में रोज 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को 83 हजार से कुछ ज्यादा मामले सामने आए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: