विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

दिल्ली में एमसीडी कर्मियों की हड़ताल का आज सातवां दिन, जगह-जगह लगा कूड़े का ढेर

दिल्ली में एमसीडी कर्मियों की हड़ताल का आज सातवां दिन, जगह-जगह लगा कूड़े का ढेर
नई दिल्ली: दिल्ली में तीनों एमसीडी के सफाईकर्मियों की हड़ताल का आज सातवां दिन है, जिसकी वजह से दिल्ली में हर जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। हड़ताल में डॉक्टर से लेकर शिक्षक तक शामिल हो गए हैं। लिहाजा अस्पतालों और स्कूलों में भी हाल बदहाल होते जा रहा हैं। अपनी मांगों को लेकर कल तीनों एमसीडी के कर्मचारी उप-राज्यपाल से भी मिले, लेकिन मुलाकात बेनतीजा रही। जहां एमसीडी के कर्मचारी वेतन-भत्ते की मांग पर अड़े हैं, वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि एमसीडी को सैलरी के मद का पूरा पैसा दिया जा चुका है।

नजीब जंग ने सीएम केजरीवाल से कहा, जल्द मुद्दा सुलझाएं
इससे पूर्व सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से कहा है कि वे नगर निगमों के कर्मचारियों की हड़ताल से संबंधित मुद्दों को सुलझाएं और उनकी मदद का रास्ता निकालें।

जंग ने केजरीवाल और सिसोदिया को पत्र लिखा है। इससे पहले उनसे नगर निगमों के सफाई कर्मचारियों के एक समूह ने मुलाकात की।

सिसोदिया का दावा, 80 फीसदी कचरा उठा लिया है
उधर, सिसोदिया ने दावा किया कि निगम कर्मचारियों की हड़ताल के बाद से पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड की मदद से दिल्ली से 80 फीसदी कचरा उठा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों विभागों के कर्मचारियों ने कई इलाकों में कचरे को सफलतापूर्वक साफ कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमसीडी, अरविंद केजरीवाल, सफाईकर्मियों की हड़ताल, मनीष सिसोदिया, दिल्ली नगर निगम, MCD, Arvind Kejriwal, Manish Sisodia, MCD Strike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com