विज्ञापन
This Article is From May 23, 2016

दिल्‍ली में 'विलेन इज बैक' की दहशत, अफ़्रीकी नागरिक की पीट-पीट कर की हत्‍या

दिल्‍ली में 'विलेन इज बैक' की दहशत, अफ़्रीकी नागरिक की पीट-पीट कर की हत्‍या
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस ने बीते साल दिसम्बर के महीने में बसंत कुंज इलाके से मोबिन आज़ाद सैफी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। मोबिन पर आरोप था की उसने दो लड़कियों से छेड़खानी की है। देखने में हट्टा कट्टा लगने वाला मोबिन टशन में रहता था। उसकी बाइक पर पीछे और आगे लिखा था 'विलेन इज बैक।'

बीते शुक्रवार को बसंत कुंज इलाके के अफ़्रीकी नागरिक ओलिविअर की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। फुटेज में 3 लड़के ओलिविअर को बुरी तरह पीटते हुए दिखाई दे रहे थे लेकिन उनकी तस्वीरें साफ़ नहीं थी। इसी बीच एक सिपाही को पिटाई कर रहे एक शख्स की कद काठी देखकर अंदाज़ा हो गया कि ये तो वही है, उसके मुंह से निकल गया 'विलेन इज बैक' यानी मोबिन।

पुलिस ने तुरंत मोबिन के महरौली के घर में छापेमारी कर उसे पकड़ लिया। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। शुरुआत में उसने बताया कि चोट उसे ऐसे ही किसी से मामूली झगड़े में लग गयी है लेकिन जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि एक ऑटो सड़क पर खड़ा था। ओलि‍विअर उस ऑटो से साउथएक्स जाना चाहता था और उसे महरौली आना था। इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और फिर मोबिन ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर ओलिविअर को मार दिया।

पुलिस के मुताबिक मोबिन ने दहशत फ़ैलाने के लिए अपनी बाइक पर 'विलेन इज बैक' लिखवा रखा था। हालांकि वो बाइक चोरी की थी और उसे बीते साल दिसंबर में ही बरामद कर लिया गया था। लेकिन इसके बाद भी मोबिन तरह-तरह से दहशत फैलाता रहा।

सोमवार को पुलिस ने मोबिन के एक और साथी प्रकाश को ग़ाज़ियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। हत्या में शामिल उसके तीसरे साथी मुकेश की तलाश जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विलेन इज बैक, दिल्‍ली पुलिस, अफ्रीकी नागरिक की हत्‍या, ओलिविअर, सीसीटीवी, Villain Is Back, Delhi Police, African Citizen Murdered, Olivier, CCTV