विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2016

दिल्ली मेट्रो में पिस्तौल, कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया शख्‍स

दिल्ली मेट्रो में पिस्तौल, कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया शख्‍स
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को सोमवार को दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर अपने सामान में कथित रूप से देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि सुबह शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने स्कैनिंग के दौरान बैग में हथियार और गोला-बारूद का पता लगाया। उन्होंने बताया कि बैग मालिक की पहचान सचिन कपूर (21) के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के एटा जिले का रहने वाला है।

उन्होंने साथ ही बताया कि आरोपी को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है। एक अन्य घटना में छत्तरपुर स्टेशन पर सीआईएसएफ कर्मियों ने 1.04 लाख रुपये से भरा लावारिस बैग उसके मालिक तक पहुंचाने में मदद की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली मेट्रो, शास्‍त्री पार्क मेट्रो स्‍टेशन, पिस्‍तौल, कारतूस, सीआईएसएफ, दिल्‍ली पुलिस, Delhi Metro, Shashtri Park Metro Station, Pistol, Live Ammo, CISF, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com