
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को कहा कि ‘‘जिस तरह पिज्जा ब्वॉय आधे घंटे के गारंटी वाले समय से भी तेज पहुंचता है’’, ठीक उसी तरह दिल्ली पुलिस को लोगों का ‘‘भरोसा’’ हासिल करने के लिए दस मिनट के वर्तमान प्रतिक्रिया समय से पहले अपराध स्थल पर पहुंचना चाहिए।
न्यायमूर्ति बीडी अहमद और न्यायमूर्ति आरके गौबा की खंडपीठ ने कहा, ‘‘हम अपराध स्थल पर पहुंचने में पुलिस दल के प्रतिक्रिया समय पर चिंतित हैं। उन्हें दिल्ली के नागरिकों को यह गारंटी देने के लिए जल्दी पहुंचना चाहिए कि वे यहां सुरक्षित हैं।’’ पीठ ने कहा, ‘‘पुलिस को जनता का यह भरोसा जीतना होगा कि वे जरूरत के समय में हमेशा उनके साथ हैं।’’
अदालत 16 दिसंबर 2012 के सामूहिक बलात्कार मामले के बाद उसके द्वारा विचार के लिए ली गई जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें वह राष्ट्रीय राजधानी में अपराध की जांच और महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुधारने के संबंध में समय-समय पर निर्देश दे रही है।
अदालत ने कहा, ‘आपके (पुलिस) द्वारा दिया गया प्रतिक्रिया समय बहुत महत्वपूर्ण है। यह पुलिस की क्षमता की जांच करने के लिए है। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप दस मिनट से पहले अपराध स्थल पर पहुंचें।’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
न्यायमूर्ति बीडी अहमद और न्यायमूर्ति आरके गौबा की खंडपीठ ने कहा, ‘‘हम अपराध स्थल पर पहुंचने में पुलिस दल के प्रतिक्रिया समय पर चिंतित हैं। उन्हें दिल्ली के नागरिकों को यह गारंटी देने के लिए जल्दी पहुंचना चाहिए कि वे यहां सुरक्षित हैं।’’ पीठ ने कहा, ‘‘पुलिस को जनता का यह भरोसा जीतना होगा कि वे जरूरत के समय में हमेशा उनके साथ हैं।’’
अदालत 16 दिसंबर 2012 के सामूहिक बलात्कार मामले के बाद उसके द्वारा विचार के लिए ली गई जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें वह राष्ट्रीय राजधानी में अपराध की जांच और महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुधारने के संबंध में समय-समय पर निर्देश दे रही है।
अदालत ने कहा, ‘आपके (पुलिस) द्वारा दिया गया प्रतिक्रिया समय बहुत महत्वपूर्ण है। यह पुलिस की क्षमता की जांच करने के लिए है। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप दस मिनट से पहले अपराध स्थल पर पहुंचें।’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं