दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों की तनख्वाह के लिए जारी राशि की जानकारी दी. नगर निगम के खिलाफ तल्ख तेवरों के साथ सिसोदिया ने कहा कि ये देखने मे आ रहा है कि दिल्ली नगर निगम अपने करप्शन और अव्यवस्था की वजह से अपने कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे पा रहा
है. यहां तक स्वास्थ्य कर्मियों की तनख्वाह तक नहीं मिल पा रही जबकि यह लोग अपनी जान दांव पर लगाकर जनता की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेशक हमारे पास संसाधन और राजस्व लॉकडाउन की वजह से कम आ रहा है लेकिन इसके बावजूद 1051 करोड़ रुपये दिल्ली नगर निगम केंलिये राशि जारी की है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के अनुसार दिल्ली नगर निगम यह सुनिश्चित करे कि दिल्ली सरकार से जारी हुआ यह पैसा किसी और काम में ना लगाया जाए बल्कि कर्मचारियों की तनख्वाह देने में लगाया जाए. उन्होंने बताया कि ईस्ट MCD के लिए 367 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जबकि नॉर्थ और साउथ एमसीडी के लिए क्रमश: 432 और 251 करोड़ रुपये दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि चाहे दिल्ली सरकार के पास कितने भी कम संसाधन हो हमें कर्मचारियों की तनख्वाह का ध्यान रखना ही पड़ेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं