विज्ञापन

केजरीवाल सरकार के 2023-24 और 2024-25 के बजट की ये थी बड़ी बातें

केजरीवाल सरकार ने अपने पिछले दो बजट में पूरा फोकस एजुकेशन, हेल्थ, पानी और सीवेज, ट्रांसपोर्ट और सामाजिक कल्याण पर किया था. इसके बाद अब बीजेपी की सरकार अपने बजट में इनके अलावा भी किन चीजों पर फोकस करती है वो जानना बेहद दिलचस्प रहने वाला है.

केजरीवाल सरकार के 2023-24 और 2024-25 के बजट की ये थी बड़ी बातें
नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी सरकार का पहला बजट पेश करने जा रही हैं. ऐसे में जाहिर है कि दिल्ली में BJP सरकार के बजट की केजरीवाल सरकार के बजट से तुलना होगी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि पिछले दो बजट में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कहां कितना पैसा दिया था और उनके बजट की बड़ी बातें क्या रही थीं. 

अरविंद केजरीवाल की सरकार ने अपने बजट में हमेशा से ही दिल्ली की एजुकेशन को प्राथमिकता दी है और इसकी झलक 2023-24 और 2024-25 के बजट में भी देखने को मिली थी. इसके अलावा दिल्लीवासियों की सेहत और स्वास्थ्य का भी केजरीवाल सरकार ने ध्यान रखते हुए हेल्थ के लिए 2023-24 में 9 हजार करोड़ रुपये और फिर 2024-25 में 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पास किया था. 

इसके अलावा यमुना को साफ करने के उन्होंने भले की कितने वादें किए हों लेकिन इसे साफ कर पाने में वह हमेशा नाकामयाब ही रहे. हालांकि, पानी और सीवेज की सुविधाओं को लेकर उन्होंने 2023-24 में 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक और फिर 2024-25 में 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट रखा था. 

ट्रांसपोर्ट और सामाजिक कल्याण भी दोनों ही बार केजरीवाल बजट में अहम रहे हैं. 2023-24 में उन्होंने ट्रांसपोर्ट के लिए 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया था और सामाजिक कल्याण के लिए उन्होंने 2023-24 में 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक और फिर 2024-25 में 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया था. 

डिपार्टमेंट2023-242024-25
एजुकेशन16,575 करोड़ रुपये16,396 करोड़ रुपये
हेल्थ9,742 करोड़ रुपये8, 685 करोड़ रुपये
पानी और सीवेज6,342 करोड़ रुपये7,195 करोड़ रुपये
ट्रांसपोर्ट9337 करोड़ रुपये7470 करोड़ रुपये
सामाजिक कल्याण4,744 करोड़ रुपये6,216 करोड़ रुपये

दिल्ली बजट 2025-26 को ऐसे किया गया तैयार 

अब आपको ये तो याद आ गया है कि केजरीवाल की सरकार ने अपने बजट में किन चीजों को अहमियत दी थी. हालांकि, यहां आपको बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया था कि दिल्लीवालों के इस बजट को तैयार करने के लिए हर पहलू और पक्ष का ध्यान रखा गया है और इसके लिए हर पक्ष के लोगों से बात की गई है और अब इस बजट को पेश किया जाएगा. ऐसे में दिल्लीवासियों की बजट को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. 

दिल्ली बजट 2025-26 की खास बातें 

  • दिल्ली का बजट करीब 80 हज़ार करोड़ रुपए का होगा.  
  • बजट का थीम विकसित दिल्ली बजट रखा गया है. 
  • बजट में कई बातों पर रेखा गुप्ता का फोकस रहेगा. 
  • महिला समृद्धि योजना की घोषणा और उसके लिए अलग से पैसा आवंटित होगा.
  • यमुना रिवर फ्रंट बनाने की घोषणा और उसके लिए दिल्ली जलबोर्ड को ज़्यादा बजट.
  • दिल्ली में सड़क, नालों की साफ सफाई, दिल्ली देहात और आधारभूत ढांचे के विकास पर ज़ोर. 
  • दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर जोर, नए अस्पतालों की घोषणा.
  • बिजली और पानी की मुफ्त योजनाओं को चलाते रहने की घोषणा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: