जेएनयू (JNU) देशद्रोह मामले में आज सुनवाई करते हुए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा कि चार्जशीट दायर करने में देरी को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) से जवाब तलब किया जाएगा. सुनवाई के दौरान अदालत में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) स्पेशल सेल के डीएसपी प्रमोद कुशवाहा पेश हुए. उन्होंने कहा कि चार्जशीट दायर करने के लिए जरूरी परमिशन की फाइल दिल्ली सरकार (Arvind Kejriwal Government) के गृह मंत्रालय के पास अभी भी पेंडिंग है.
JNU कुलपति का आरोप, छात्र जबरन घर में घुसे और पत्नी को बंधक बनाया
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपना जवाब दाखिल करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और हाईकोर्ट के कुछ ऑर्डर लगाए हैं. जिसके हिसाब से बिना सरकार की अनुमति के चार्जशीट दाखिल नहीं की जा सकती है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली सरकार से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. हम उनके गृह विभाग के संपर्क में है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि हमने उनसे कई बार इस बारे में सवाल भी पूछा कि मामले में निर्णय करें लेकिन जवाब नहीं दिया गया.
इस पर दिल्ली सरकार ने कहा कि आपने अपना पक्ष रख दिया अब ठीक है. आपका रोल अब खत्म होता है. अब हम दिल्ली सरकार से सवाल पूछेंगे. आपको बता दें कि कोर्ट ने चार्जशीट पर दिल्ली सरकार की अनुमति नहीं मिलने पर पुलिस को फटकार लगाई थी और नाराजगी जाहिर करते हुए स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोश कुशवाहा को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं