पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने राज्यसभा में दी जानकारी
नई दिल्ली:
भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) ने कारपोरेट सामाजिक जिम्मेवारी (सीएसआर) के तहत कुतुब मीनार की जिम्मेदारी ली है और वहां वह स्वच्छता सहित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।
पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने राज्यसभा को बताया कि पर्यटन मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रमुख तीर्थ स्थलों और पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए कारपोरेट सेक्टर को शामिल करने के उद्देश्य से कदम उठाए हैं। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि आईटीडीसी ने सीएसआर के तहत कुतुब मीनार की जिम्मेदारी ली है और वहां सभी शौचालयों की मरम्मत, संकेतकों को लगाने, कचरों के डब्बे प्रदान करने, लाइट कवर की मरम्मत और रेलिंग की पेंटिंग आदि पर काम कर रहा है।
शर्मा ने बताया कि सुलभ इंटरनेशनल ने सीएसआर के तहत वाराणसी में दो घाटों- अहिल्याबाई घाट और अस्सी घाट (नए और पुराने दोनों) को अंगीकार किया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने राज्यसभा को बताया कि पर्यटन मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रमुख तीर्थ स्थलों और पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए कारपोरेट सेक्टर को शामिल करने के उद्देश्य से कदम उठाए हैं। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि आईटीडीसी ने सीएसआर के तहत कुतुब मीनार की जिम्मेदारी ली है और वहां सभी शौचालयों की मरम्मत, संकेतकों को लगाने, कचरों के डब्बे प्रदान करने, लाइट कवर की मरम्मत और रेलिंग की पेंटिंग आदि पर काम कर रहा है।
शर्मा ने बताया कि सुलभ इंटरनेशनल ने सीएसआर के तहत वाराणसी में दो घाटों- अहिल्याबाई घाट और अस्सी घाट (नए और पुराने दोनों) को अंगीकार किया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं