
Travel: समय कम है और मन कहीं बाहर घूमने का कर रहा है जहां फोटो अच्छी आए और थोड़ा सुकून मिले, लेकिन शहर से बाहर नहीं जा पा रहे हैं, तो दिल्ली की हीअच्छी लोकेशंस आपके मूड को बदल सकती हैं. इन जगहों पर आईं तस्वीरें आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर चार-चांद लगा सकती हैं. लेकिन अच्छी जगहों को ढूंढना इतना आसान नहीं होता. इसलिए हम आपको बताने जा रहें हैं दिल्ली की कुछ फेमस जगहों के नाम जहां आप आपका समय सुकून से बिता सकते हैं और साथ ही बिना किसी झिझक के इन फेमस जगहों (Famous Places) पर आप अपनी फोटोज भी अलग-अलग तरीकों से क्लिक करवा सकते हैं.
बच्चों के साथ बाहर घूमने का उठाना है लुत्फ तो ये 5 चीजें हमेशा रखें अपने पास
फोटो खींचने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये जगहें। Best Photogenic Places In Delhi
कुतुब मीनारकुतुब मीनार भारत की सबसे ऊंची मीनार है. इसकी ऊंचाई 72.5 मीटर यानी 238 फीट है. इसका निर्माण 12वीं शताब्दी में कुतुब-उद-दीन ऐबक द्वारा करवाया गया था, जो दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान थे. ये मीनार पुरी लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर से बनी है. शाम के समय फोटोशूट के लिए ये जगह सबसे बढ़िया मानी जाती है. कुतुब मीनार (Qutub Minar) दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है और इसकी सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
हुमायूं का मकबरायमुना नदी के किनारे स्थित है हुमायूं का मकबरा. ये भारतीय सबकॉन्टिनेंट में पहला प्रमुख मकबरा है, इसे उनकी पहली पत्नी, महारानी बेगा बेगम ने वर्ष 1569-70 में बनवाया था और इसे फारसी वास्तुकारों द्वारा डिजाइन करवाया गया था. सूर्यास्त के समय यहां कई लोग फोटो खिंचवाने आते है. शाम के वक्त यमुना नदी में मकबरे की परछाई दिखती है, इसलिए यहां लोगों को सूर्यास्त के समय फोटो लेना काफी अच्छा लगता है.
संजय वन पार्कसंजय वन हरे-भरे पेड़-पौधों और पक्षियों के लिए प्रसिद्ध है. यह प्रकृति प्रेमियों के लिए काफी अच्छी जगह है. यहां का वातावरण बिल्कूल शांत है. यहां आप ताजी हवाओं को महसूस कर सकते हैं. साथ ही आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते है. सुबह के समय लोग ज्यादा आते हैं और अच्छी-अच्छी तस्वीरें क्लिक करते हैं अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट करने के लिए.
जहांपनाह फॉरेस्टहरे-भरे क्षेत्र वाला एक बेहतरीन फॉरेस्ट जो प्रकृति प्रेमियों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. यह जंगल दक्षिण दिल्ली में स्थित है. यहां जॉगिंग करने और पैदल चलने वालों के लिए एक बेहतरीन लम्बी सड़क बनाई गई है. यह लगभग 435 हेक्टेयर यानी 425 एकड़ में फैला हुआ है. यहां पक्षियों की 100 से अधिक प्रजातियां दिखाई देती हैं जिनमें मोर, तोते, सियार, सूअर, नीलगाय, गिलहरी और नेवले जैसे जानवर हैं और इस फॉरेस्ट को ही अपना घर मानते हैं. यहां आप अपनी अच्छी-अच्छी फोटो निकाल ले हैं और यादगार पलों को हमेशा के लिए संझोकर रख सकते हैं.
सुंदर नर्सरीदिल्ली में स्थित सुंदर नर्सरी में आपको सबकुछ मिलेगा. यहां पेड़ भी हैं, फूल भी हैं, झील है और घास है जिसपर बैठकर पूरा दिन बिताया जा सकता है. यहां आप एक से बढ़कर एक फोटो खींच पाएंगे.
प्रस्तुति - रोहित कुमार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं