विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2020

कोरोना से जंग: Covid-19 के टेस्ट के लिए ICMR ने दिल्ली सरकार को दी 4.7 लाख RT-PCR किट

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए टेस्टों की संख्या को तेजी से बढ़ाया गया है.  टेस्ट करने के लिए ICMR ने दिल्ली सरकार को डायग्नोस्टिक मैटेरियल मुफ्त में दिया है.

कोरोना से जंग: Covid-19 के टेस्ट के लिए ICMR ने दिल्ली सरकार को दी  4.7 लाख RT-PCR किट
ICMR की तरफ से दिल्ली सरकार को 50,000 रैपिड एंटीजन टेस्ट किट्स भी मुफ्त दी गई हैं
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए टेस्टों की संख्या को तेजी से बढ़ाया गया है. टेस्ट करने के लिए ICMR ने दिल्ली सरकार को डायग्नोस्टिक मैटेरियल मुफ्त में दिया है. 4.7 लाख RT-PCR किट दिल्ली सरकार को सौंपी है. इसके अलावा ICMR की तरफ से दिल्ली सरकार को 50,000 रैपिड एंटीजन टेस्ट किट्स भी मुफ्त दी गई हैं. साथ ही दिल्ली के छतरपुर में 2000 बेड की सुविधा वाला सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर मेडिकल और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स द्वारा ऑपरेट होगा. 

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली में सबसे ज्यादा 21,144 टेस्ट हुए जोकि आम दिनों के मुकाबले 4 गुना ज्यादा है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी बताया कि दिल्ली में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग चल रही है, दिल्ली सरकार 6 लाख से ज्यादा टेस्टिंग किट खरीदे हैं. 

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के कहर को रोकने के लिए सीरोलॉजिकल सर्वे (Serological Survey) का काम भी आज से शुरू हो चुका है. इस सर्वे के जरिए दिल्ली में कोविड-19 का व्यापक विश्लेषण किया जाएगा साथ ही वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति बनाने में भी यह सहायक होगा. 

Video: दिल्ली में आज से शुरू हुआ कोविड रिस्पॉन्स प्लान, सभी घरों की होगी स्क्रीनिंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com