विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2015

CM केजरीवाल से मिलने के बाद IAS अधिकारियों की LG जंग से भेंट

CM केजरीवाल से मिलने के बाद IAS अधिकारियों की LG जंग से भेंट
उपराज्यपाल नजीब जंग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अपनी शिकायतों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने से कुछ ही दिन बाद आईएएस अधिकारियों के संगठन ने उपराज्यपाल नजीब जंग से भेंट कर 'अनुकूल वातावरण' प्रदान करने की मांग की। जहां वे 'स्वतंत्र और प्राकृतिक तरीके' से काम कर सकें।

बाबुओं ने प्रमाणिक नीतिगत फैसलों और प्रशासनिक कार्रवाई के मामले में 'संस्थागत प्रक्रिया' की मांग रखी। बैठक में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने जंग से अनुरोध किया कि वे ऐसा 'अनुकूल वातावरण' सुनिश्चित करें, जहां वे 'स्वतंत्र और प्राकृतिक तरीके' से काम कर सकें। साथ ही प्रामाणिक नीतिगत फैसले ले सकें और प्रशासनिक कार्रवाई कर सकें।

हाल ही में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाईयों के बाद यह बैठकें हो रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल, नजीब जंग, उपराज्यपाल, IAS, Delhi, LG, Arvind Kejriwal, Najeeb Jung