दिल्ली सचिवालय (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
जल संचयन प्रणालियों को लगाने पर 37.82 लाख रुपये खर्च करने के बावजूद दिल्ली सरकार के सात अस्पताल अपने अपने पानी के बिलों पर 15 प्रतिशत छूट पाने में नाकाम रहे, जिसके कारण उन्हें 2010-15 के दौरान दिल्ली जल बोर्ड को 2.76 करोड़ रुपये की अधिक रकम का भुगतान करना पड़ा।
राज्य सरकार के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पर कैग की प्रदर्शन ऑडिट रिपोर्ट में इस बात का पता चला। यह रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश की गई ।
इसके अनुसार, ‘अपने अपने परिसरों में जल संचयन और वेस्ट वाटर सिस्टम लगाने के बावजूद दिल्ली के सात सरकारी अस्पताल अपने पानी के बिलों पर 15 प्रतिशत छूट पाने में नाकाम रहे और उन्हें 7.28 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि चुकानी पड़ी।’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
राज्य सरकार के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पर कैग की प्रदर्शन ऑडिट रिपोर्ट में इस बात का पता चला। यह रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश की गई ।
इसके अनुसार, ‘अपने अपने परिसरों में जल संचयन और वेस्ट वाटर सिस्टम लगाने के बावजूद दिल्ली के सात सरकारी अस्पताल अपने पानी के बिलों पर 15 प्रतिशत छूट पाने में नाकाम रहे और उन्हें 7.28 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि चुकानी पड़ी।’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं