विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2017

दिल्ली में सुबह छाया रहा कुहासा, 49 ट्रेनें देरी से चल रहीं

रेलवे के एक प्रवक्ता के मुताबिक, उत्तरी भारत में कोहरे के कारण कुल 49 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, 14 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.

दिल्ली में सुबह छाया रहा कुहासा, 49 ट्रेनें देरी से चल रहीं
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तस्वीर
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह कुहासा छाया रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री ऊपर है. भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'सुबह हल्के कुहासे के साथ दिन में आंशिक तौर पर बदली छाई रहेगी.' अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह 1.3 मिलीमीटर बारिश हुई थी. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में हल्की बारिश, ठंड बढ़ी, प्रदूषण में भी हल्की कमी आई

रेलवे के एक प्रवक्ता के मुताबिक, उत्तरी भारत में कोहरे के कारण कुल 49 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, 14 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.

VIDEO : दिल्ली में प्रदूषण में आई कमी
वहीं, शुक्रवार को अधिकतम तापमान मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री नीचे 25.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ऊपर 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: