नई दिल्ली:
पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बेलगाम कार ने एक बार फिर कहर बरपाया है। कार को एक बीबीए स्टूडेंट चला रहा था और हादसे के वक्त नशे में थे। उसने तीन बार अलग-अलग जगहों पर टक्कर मारी, जिसमें एक बुजुर्ग सहित दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय आरोपी ऋषभ दिल्ली के एक प्रमुख सरकारी विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक कॉलेज में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का छात्र है। वह एक कारोबारी का बेटा है। घटना की सूचना सुबह करीब साढ़े छह बजे मिली।
डीसीपी पश्चिम पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान 40 वर्षीय कामेश्वर प्रसाद और 67 वर्षीय अश्विनी आनंद के तौर पर हुई है और घायल व्यक्ति की पहचान 40 साल के संतोष के रूप में हुई है, जो फिलहाल अपना बयान दर्ज कराने की स्थिति में नहीं है।
देखें वीडियो-
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय आरोपी ऋषभ दिल्ली के एक प्रमुख सरकारी विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक कॉलेज में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का छात्र है। वह एक कारोबारी का बेटा है। घटना की सूचना सुबह करीब साढ़े छह बजे मिली।
डीसीपी पश्चिम पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान 40 वर्षीय कामेश्वर प्रसाद और 67 वर्षीय अश्विनी आनंद के तौर पर हुई है और घायल व्यक्ति की पहचान 40 साल के संतोष के रूप में हुई है, जो फिलहाल अपना बयान दर्ज कराने की स्थिति में नहीं है।
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं