विज्ञापन
This Article is From May 07, 2016

डॉक्टरों ने 17 साल बाद निकाली गोपाल राय की गर्दन में फंसी गोली

डॉक्टरों ने 17 साल बाद निकाली गोपाल राय की गर्दन में फंसी गोली
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय की गर्दन के पिछले हिस्से में 17 साल पहले लगी एक गोली को शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल में सर्जरी कर सफलतापूर्वक निकाल दिया गया। अपोलो अस्पताल की एक विज्ञप्ति के अनुसार उनकी गर्दन में 1999 से फंसी गोली को बिना किसी परेशानी के सर्जरी के जरिए निकाल दिया गया।

दरअसल करीब 17 पहले 1999 में लख़नऊ विश्विद्यालय में एक छात्र आंदोलन के दौरान गोपाल राय को एक गोली लगी जो उनकी गर्दन के नीचे के हिस्से में रीड की हड्डी में जाकर फंस गई। उस समय इस गोली को नहीं निकाला जा सका क्योंकि तब इसका ऑपरेशन बृहद जटिल और जोखिम भरा बताया गया था।

राय के करीबी सहयोगी ने बताया कि सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर है। मंत्री को सर्जरी के लिए अस्पताल में गुरुवार को ही भर्ती कराया गया था। उपराज्यपाल नजीब जंग, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को अस्पताल में उनसे मुलाकात की।


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, परिवहन मंत्री गोपाल राय, अस्पताल, गोली, अरविंद केजरीवाल, नजीब जंग, कपिल मिश्रा, Doctors, Bullet, Gopal Rai, Hospital, Arvind Kejriwal, Najeeb Jung