पुलिस ने आरोपी रईस को गिरफ्तार कर लिया है
नई दिल्ली:
दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में 2 अगस्त को जिस महिला का शव अलमारी के अंदर मिला था, उस मामले में ने पुलिस ने उसके लिव इन पार्टनर रईस को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि रईस ने ही इस हत्या को अंजाम दिया था. उसने 31 जुलाई को नीता की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके पैरों को बांधकर उसके शव को अलमारी के अंदर लॉक कर दिया था. हत्या के अगले दिन उसने पुलिस को अपने दोस्त के सामने यह कहा कि नीता मिल नहीं रही है. वो अपने दोस्त के साथ करोलबाग गया.
फिर 2 अगस्त को उसने खुद पुलिस को फोन किया कि उसकी पत्नी का किसी ने कत्ल कर दिया है. पुलिस ने 2 अगस्त को उसी फ्लैट से लड़की का शव बरामद किया, जिसमें लड़की रह रही थी. पुलिस ने रईस से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक मृतक लड़की नीता रईस के साथ लिव इन में रह रही थी. रईस ने पूछताछ में बताया कि हत्या उसने तीन वजहों से उसकी हत्या की. पहली ये कि नीता उस पर शादी का दबाव बना रही थी. दूसरा ये कि जिस फ्लैट में नीता रह रही थी वो नीता ने अपने पैसे से लिया था. रईस चाहता था कि प्रॉपर्टी उसके नाम हो जाये और तीसरा ये कि रईस जब भी नीता को किसी और लड़के के साथ बात करते देखता उसे ईर्ष्या होने लगती थी. पुलिस के मुताबिक रईस पेशे से ऑटो ड्राइवर है.
फिर 2 अगस्त को उसने खुद पुलिस को फोन किया कि उसकी पत्नी का किसी ने कत्ल कर दिया है. पुलिस ने 2 अगस्त को उसी फ्लैट से लड़की का शव बरामद किया, जिसमें लड़की रह रही थी. पुलिस ने रईस से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक मृतक लड़की नीता रईस के साथ लिव इन में रह रही थी. रईस ने पूछताछ में बताया कि हत्या उसने तीन वजहों से उसकी हत्या की. पहली ये कि नीता उस पर शादी का दबाव बना रही थी. दूसरा ये कि जिस फ्लैट में नीता रह रही थी वो नीता ने अपने पैसे से लिया था. रईस चाहता था कि प्रॉपर्टी उसके नाम हो जाये और तीसरा ये कि रईस जब भी नीता को किसी और लड़के के साथ बात करते देखता उसे ईर्ष्या होने लगती थी. पुलिस के मुताबिक रईस पेशे से ऑटो ड्राइवर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं