प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
एमसीडी के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद दिल्ली सरकार ने पीडब्ल्यूडी को जगह-जगह कूड़े के ढेर साफ करने के काम में लगाया था। बाद में दिल्ली जल बोर्ड को भी इस काम के लिए मैदान में उतार दिया गया। हड़ताल की वजह से पूर्वी दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ने की आशंका थी लेकिन पिछले 60 घंटे की लगातार मेहनत और तीन शिफ्ट में काम करके अलग-अलग इलाकों से तकरीबन 80 फीसदी कूड़ा उठा लिया गया है।
सिसोदिया ने दिया ब्यौरा
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कांफ्रेंस में क्षेत्रवार हुई सफाई का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि विश्वास नगर, गांधी नगर, शहादरा, सीमापुरी, रोहताश नगर, बाबरपुर, घोंडा, सीलमपुर और गोकुलपुर में 70 फीसदी कचरा उठा लिया गया है। कोंडली और त्रिलोकपुरी में 75 फीसदी कचरा उठ चुका है। पटपड़गंज, लक्ष्मीनगर और कृष्णा नगर में 95 फीसदी, सदर बाजार, चांदनी चौक, बुराड़ी, मटियामहल, बल्लीमारान और करोलबाग में 80 फीसदी कचरा उठाया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में हर जगह कूड़ा उठाने के काम में पीडब्ल्यूडी और डीजेबी की टीमें लगी हुई हैं। उप-मुख्यमंत्री ने इसके लिए पीडब्लूडी और डीजेबी की टीमों को बधाई दी।
सिसोदिया ने दिया ब्यौरा
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कांफ्रेंस में क्षेत्रवार हुई सफाई का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि विश्वास नगर, गांधी नगर, शहादरा, सीमापुरी, रोहताश नगर, बाबरपुर, घोंडा, सीलमपुर और गोकुलपुर में 70 फीसदी कचरा उठा लिया गया है। कोंडली और त्रिलोकपुरी में 75 फीसदी कचरा उठ चुका है। पटपड़गंज, लक्ष्मीनगर और कृष्णा नगर में 95 फीसदी, सदर बाजार, चांदनी चौक, बुराड़ी, मटियामहल, बल्लीमारान और करोलबाग में 80 फीसदी कचरा उठाया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में हर जगह कूड़ा उठाने के काम में पीडब्ल्यूडी और डीजेबी की टीमें लगी हुई हैं। उप-मुख्यमंत्री ने इसके लिए पीडब्लूडी और डीजेबी की टीमों को बधाई दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, कचरा, सफाई कर्मियों की हड़ताल, पीडब्लूडी, डीजेबी, दिल्ली जल बोर्ड, Delhi, PWD, DJB, Manish Sisodia, Delhi Government, Delhi Garbage