विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

दिल्ली में दीवाली से पहले जहरीली हुई हवा, पांच स्थानों पर एयर प्यूरीफायर लगाने की तैयारी

दिल्ली में दीवाली से पहले जहरीली हुई हवा, पांच स्थानों पर एयर प्यूरीफायर लगाने की तैयारी
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली में दीवाली से पहले हवा इतनी जहरीली हो गई है कि दिल्ली सरकार अब प्रदूषण पर काबू पाने के लिए 'ऑड-ईवन' और 'कार फ्री डे' जैसे कार्यक्रम से अलग कुछ नया सोचने पर मजबूर हो गई है. अब दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दिल्ली के पांच स्थानों कश्मीरी गेट, आनंद विहार, सराय काले खां, आईआईटी, और आईटीओ पर एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे. एक जगह पर मिस्ट फाउंटेन टेक्नोलॉजी लगाकर 45 दिनों  तक इसका असर जांचा जाएगा.

दिल्ली के स्वास्थ्य और परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि 'मिस्ट फाउंटेन टेक्नोलॉजी में फाउंटेन से पानी निकलता है और वह आसपास के प्रदूषण को अपने अंदर खींच लेता है. इससे आसपास का प्रदूषण कम होता है. दिल्ली सरकार इसको आईआईटी और एनईईआरआई के सहयोग से इस तकनीक का इस्तेमाल करेगी.

दिल्ली में हवा कितनी जहरीली हो रही इसका अंदाजा आंकड़ो में देखिए जिस पीएम 2.5 का स्तर 60 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होना चाहिए वह आनंद विहार पर 10 गुना ज्यादा पीएम 584 है. इसका स्तर आरके पुरम में 466, और मंदिर मार्ग पर 343 तक पहुंच गया है. जो पीएम 10 सौ माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए वह आनंद विहार में  857, आरके पुरम में 999 और मंदिर मार्ग पर 531 तक जा पहुंच गया है.

जानकार बताते हैं सर्दियों के मौसम में प्रदूषण बढ़ना लाज़िमी है, साथ ही दीवाली के पटाखे, सड़कों पर लगा जाम और पंजाब-हरियाणा में फसलों के अवशेष जलाने के चलते हालात बेहद खराब हो रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, प्रदूषण, दिल्ली सरकार, मिस्ट फाउंटेन टेक्नोलॉजी, Delhi, Pollution, Delhi Government, Mist Fountain Technology
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com