दिल्ली में नार्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पुलिस उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजधानी में सांप्रदायिक तनाव और कानून व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द करने का आदेश जारी किया है. तीन जून को यह आदेश डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस उषा रंगनानी की ओर से जारी किया गया है. आदेश के अनुसार, दिल्ली में सांप्रदायिक परिदृश्य और मौजूदा कानून व्यवस्था के हालात को देखते हुए सभी प्रकार के अवकाश को तत्काल प्रभाव से रोका जाता है. पहले से स्वीकृत या मंजूर किए गए अवकाश की इसके तहत रद्द किए जाते हैं.
आदेश में कहा गया है, "जो अधिकारी/कर्मचारी पहले से छुट्टी पर हैं, वे बिना किसी चूक के अपने ड्यूटी के स्थान पर तुरंत ज्वॉइन करेंगे. कोई भी अधिकारी, अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को DCP/NWD के पूर्व अनुमोदन के बगैर किसी भी तरह की छुट्टी नहीं देंगे. सभी पर्यवेक्षी अधिकारी (supervisory officers)इस आदेश का पालन करेंगे."आदेश में चेतावनी दी गई है कि इसका पालन न करने वाले अधिकारियों या कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
गौरतलब है कि हनुमान जयंती की शोभायात्राके दौरान नॉर्थवेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी एरिया में 16 अप्रैल को दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया था. घटना के सिलसिले में पुलिस ने अब तक तीन नाबालिगों सहित 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.
- ये भी पढ़ें -
* "विपक्ष की रणनीति के बीच शरद पवार बोले- 'राष्ट्रपति पद की दौड़ में नहीं' : सूत्र
* "भगवान विट्ठल से ज्यादा बड़ी है पीएम की तस्वीर"- होर्डिंग को लेकर सवाल उठाने वाले NCP नेता को नोटिस
* "क्रोनोलॉजी समझिए...", राहुल गांधी से ED की पूछताछ पर कांग्रेस का जोरदार हमला
राहुल को ईडी के समन के विरोध में कांग्रेस का विरोध, पुलिस ने हिरासत में लिए कार्यकर्ता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं