विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2016

दिल्ली : नगालैंड के फर्जी रजिस्ट्रेशन से पुराने ट्रक बना लिए नए! आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली : नगालैंड के फर्जी रजिस्ट्रेशन से पुराने ट्रक बना लिए नए! आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार ट्रांसपोर्टर संजय कुमार।
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली कर्नाटक रोड लाइंस के मालिक संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। संजय पर आरोप है कि उन्होंने अपने दो ट्रकों के इंजन और चैसिस नंबर बदलकर उन्हें 4 -5 साल नया बना दिया।

एनजीटी के आदेश से ट्रांसपोर्टरों में खलबली
क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर रवीन्द्र यादव के मुताबिक हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का आदेश आया था कि दिल्ली और एनसीआर में 10 साल से पुराने डीजल वाहन नहीं चल सकते। इस आदेश के बाद यहां के ट्रांसपोर्टरों में खलबली मच गई। अपने पुराने वाहनों को 10 साल की समय सीमा से बचाने के लिए ट्रांसपोर्टर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। संजय भी उन्हीं में से एक हैं।

ट्रकों को 2008 और 2009 के माडल में बदल लिया
पुलिस के मुताबिक संजय ने अपने वर्ष 2004 और 2005 के ट्रकों को एनजीटी के आदेश से बचाने के लिए पहले उनका इंजन और चैसिस नंबर बदला और फिर 70 हजार रुपए एक दलाल को देकर दोनों ट्रकों का नगालैंड में दुबारा रजिस्ट्रेशन करा लिया। इस तरह उसके ट्रक 2008 और 2009 मॉडल नंबर के हो गए।

क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, दोनों ट्रक जब्त
क्राइम ब्रांच ने इस बारे में जानकारी मिलने पर संजय को संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से नगालैंड के फर्जी रजिस्ट्रेशन वाले दोनों ट्रक बरामद कर लिए गए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जो ट्रांसपोर्टर इस तरह के फर्जीवाड़े में लगे हैं उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रकों का फर्जी रजिस्ट्रेशन, नए बना लिए पुराने ट्रक, दिल्ली, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, एनजीटी, दिल्ली पुलिस, क्राइम ब्रांच, Fraudulent Registration Of Trucks, Delhi, NGT, National Green Tribunal, Delhi Police, Crime Branch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com