
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देश की राजधानी दिल्ली के मधुविहार के नीलकंठ अपार्टमेंट की घटना
दोनों ने आज सुबह करीब 11 बजे अपने-अपने कमरों में फांसी लगाई
बंसल कार्पोरेट मंत्रालय में डीजी कॉर्पोरेट अफेयर्स के पद पर तैनात थे
जानकारी के अनुसार सत्याबाला के पति बीके बंसल को सीबीआई ने दो दिन पहले 9 लाख रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। बंसल कार्पोरेट मंत्रालय में डीजी कॉर्पोरेट अफेयर्स के पद पर तैनात हैं।
बंसल पर आरोप है कि प्राइवेट कंपनी से डीलिंग में कंपनी को फायदा पहुंचाने की नीयत से उन्होंने 20 लाख घूस की रकम तय की थी। इसी रकम की पहली किस्त 9 लाख रुपये की घूस लेते वह रंगे हाथों गिरफ्तार हुए। इस मामले में सीबीआई ने निजी कंपनी के अधिकारी को भी गिरफ्तार किया था।
पुलिस के अनुसार दोनों शवों के पास से सुसाइड नोट मिला था। पुलिस नोट के कंटेट की जांच कर रही है। पुलिस ने अभी तक कंटेंट के बारे में कुछ नहीं बताया है। लेकिन पुलिस के सूत्रों का कहना है कि दोनों ही सीबीआई की रेड और बंसल के अरेस्ट होने से परेशान थीं।
घटना के बारे में आज सुबह तब पता चला जब घर की सहायक काम पर आई और कई बार प्रयास करने के बाद भी भीतर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला और न ही किसी प्रकार की आवाज आई। ऐसा होने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और भीतर गई।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के सूचना बीके बंसल को भी दे गई है जो अभी सीबीआई की हिरासत में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, मधुविहार, नीलकंठ अपार्टमेंट, बीके बंसल, कॉर्पोरेट मंत्रालय, सीबीआई, सत्यबाला बंसल, नेहा बंसल, Delhi, Madhu Vihar, BK Bansal, Corporate Ministry, CBI, Satyabala Bansal, Neha Bansal