विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2016

दिल्ली मेट्रो में बड़ा हादसा टला, मुंडका में मेट्रो लाइन के नीचे लगी भयंकर आग

दिल्ली मेट्रो में बड़ा हादसा टला, मुंडका में मेट्रो लाइन के नीचे लगी भयंकर आग
दिल्ली मेट्रो (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: नार्थ दिल्ली के इन्द्रलोक इलाके में मुंडका मेट्रो लाईन के ठीक नीचे अवैध तरीके से रखे केटरिंग का काम करने वालों के टैंट के समानों में लगी भंयकर आग से गुरुवार दोपहर अफरा-तफरी मच गई थी. आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें ऊपर के इन्द्रलोक मुंडका मेट्रो लाइन की ऊपर तक जा पहुंची. हालात इतने बिगड़े कि इसे देख तुरंत स्थानीय लोगों ने फायर डिपार्टमेंट को फोन किया और साथ ही खुद आग बुझाने में लग गये.

स्थानीय लोगों का कहना है कि फायर विभाग की गाड़ी थोड़ी देर से पहुंची, लेकिन लोगों ने खुद पानी की पाईपों से आग बुझानी शुरू कर दी थी ताकी ऊपर से जा रही मेट्रो ट्रेन को आग की चपेट में आने से बचाया जा सके. बाद में दमकल विभाग की गाड़ियों ने आकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

आग किन कारणों से लगी ये पता नहीं लग पाया है. लोगों का कहना है कि मेट्रो लाइन के नीचे अवैध तरीके से टैंट के सामान अक्सर रखे जाते हैं जिसमें आग लगने का डर बना रहता है. आज आग में वहां खड़ी कई गाड़ियां जलने से बच गईं. लोगों का कहना है कि आज एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. लोगों का कहना है कि लपटें इतने ऊपर उठ रही थीं कि वह मेट्रो को भी चपेट में ले सकती थी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com