विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2016

मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करने के वास्ते दिल्ली सरकार ने मजदूरों का बैंक खाता खोलने के लिए शिविर लगाए

मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करने के वास्ते  दिल्ली सरकार ने मजदूरों का बैंक खाता खोलने के लिए शिविर लगाए
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने मजदूरों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने को सुगम बनाने और उन्हें समय से मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करने के वास्ते बैंक खाते खोलने के लिए शहरभर में 67 शिविर लगाए.

राजस्व विभाग ने श्रम विभाग एवं जाने माने बैंकों के साथ शिविर लगाए जहां मजदूरों के लिए खाते खोले गए. दिल्ली के 11 जिलों के जिलाधिकारियों ने इन शिविरों का स्थान एवं तौर तरीके तय करने के लिये बैंकों के जिला प्रबंधकों एवं श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ कल बैठक की थी.

एक बयान में सरकार ने बताया कि राजस्व विभाग ने संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों के उन कर्मचारियों के लिए बैंक खाते खोलने का अभियान शुरू करने के भारत सरकार के आदेश के अनुसार सक्रिय भूमिका निभायी जिनके पास अब तक अपने बैंक खाते नहीं हैं. यह अभियान कुछ दिनों तक जारी रहेगा.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, मजदूरों के बैंक खाते, बैंकिंग प्रणाली, मजदूरी का भुगतान, दिल्ली में खाते खोलने के लिए शिविर, Currency Ban, Notebandi, Banking System, Special Drive To Open Bank Account, Demonetisation, Bank Account Opening, Unorganised Sector, Labourers Accounts
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com