फाइल फोटो
नई दिल्ली:
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने छठ पूजा के मौके पर 26 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल ने छठ पूजा के मौके पर 26 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. अब राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार के कार्यालय 26 अक्टूबर को बंद रहेंगे. आम आदमी पार्टी सरकार ने पिछले साल भी इस मौके पर अवकाश की घोषणा की थी. इस बीच चार-दिवसीय पूजा की शुरुआत होने के साथ दिल्ली सरकार ने कहा है कि सभी घाटों पर तैयारियों की जांच के लिए एक योजना बनाई गई है. सूर्य भगवान को समर्पित चार दिवसीय छठ महापर्व मंगलवार से शुरू हो गया है, इसके साथ ही दिल्ली में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न घाटों को सजाया जा रहा है. आस्था का यह महापर्व पूर्ण रूप से प्रकृति को समर्पित है.
यह भी पढ़ें : 'छठ माई' की भक्ति में मनोज तिवारी छेड़ेंगे सुर और यूं नजर आएंगे भोजपुरी सितारे
इस पर्व को मुख्य रूप से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश या पूर्वांचल के लोग मनाते हैं. राष्ट्रीय राजधानी में काफी संख्या में इन दोनों राज्यों के लोग रहते हैं, जो यहां यमुना नदी या तालाबों, झीलों और नहरों के किनारे बने घाटों पर जाकर इस पर्व को मनाते हैं. इस बार बनाए गए घाटों में कुदेसिया घाट, वजीराबाद, सोनिया विहार, नजफगढ़, कालिंदी कुंज इत्यादि जगहों पर बने घाट शामिल हैं. इसके अलावा कई लोग पार्कों और बगीचों में भी कामचलाऊ व्यवस्था करके पूजा करते हैं.
(इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें : 'छठ माई' की भक्ति में मनोज तिवारी छेड़ेंगे सुर और यूं नजर आएंगे भोजपुरी सितारे
इस पर्व को मुख्य रूप से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश या पूर्वांचल के लोग मनाते हैं. राष्ट्रीय राजधानी में काफी संख्या में इन दोनों राज्यों के लोग रहते हैं, जो यहां यमुना नदी या तालाबों, झीलों और नहरों के किनारे बने घाटों पर जाकर इस पर्व को मनाते हैं. इस बार बनाए गए घाटों में कुदेसिया घाट, वजीराबाद, सोनिया विहार, नजफगढ़, कालिंदी कुंज इत्यादि जगहों पर बने घाट शामिल हैं. इसके अलावा कई लोग पार्कों और बगीचों में भी कामचलाऊ व्यवस्था करके पूजा करते हैं.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं