विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

दिल्ली के निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, दाएं पैर के बजाय बाएं पैर का ऑपरेशन किया

दिल्ली के निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, दाएं पैर के बजाय बाएं पैर का ऑपरेशन किया
मरीज अमित...
  • अस्पताल ने मानी गलती
  • परिवार चाहता है लीगल एक्शन
  • अस्पताल का उचित कार्रवाई का आश्वासन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली के शालीमार बाग इलाके के फोर्टिस हॉस्पिटल में सबसे बढ़िया इलाज़ करने का दावा किया जाता है। लेकिन, यहां एक ऐसी लापरवाही हुई जिससे आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या फोर्टिस जैसे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भी डॉक्टर्स इतने लापरवाह हो सकते हैं। क्या इतने बड़े और नामी अस्पताल में भी मरीज की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो सकता है।

दिल्ली के अशोक विहार इलाके के रहने वाले 24 साल के रवि राय की मानें तो वो रविवार को अपने घर में सीढ़ियों से फिसल कर गिर पड़े। जब फोर्टिस हॉस्पिटल पहुंचे तो पता चला कि दाहिने पैर की ऐड़ी की हड्डी टूट गई है, लिहाजा ऑपरेशन होना था, लेकिन फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही का आलम ये है कि दाहिने पैर की जगह बायें पैर की एड़ी का ऑपरेशन कर डाला और उसमें लोहे के स्क्रू दाल दिए।

रवि राय के मुताबिक उसे लोकल एनस्थीसिया दिया गया था इसलिए उसे ऑपरेशन के कई घंटे बाद पता चला कि उसके बाएं पैर में स्क्रू डाल दिए गए हैं।

डॉक्टर्स की लापरवाही से नाराज परिवारवालों ने तुरंत पुलिस को कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो खुद को फंसता देख अस्पताल प्रशासन ने अनौपचारिक तौर पर अपनी गलती कबूल कर ली और कहा मरीजों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हम इस मामले को लेकर चिंतित हैं और जरूरत के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, फोर्टिस अस्पताल, डॉक्टर की लापरवाही, Delhi, Negligenc Againt Hospital
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com