
Delhi Coronavirus Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. शुक्रवार को पहली बार ऐसा हुआ जब 24 घंटे के अंदर यहां 3000 से ज्यादा नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 3137 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 53116 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटों में 1828 मरीज ठीक भी हुए जिससे अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 23569 हो गई. पिछले 24 घंटों में यहां 66 और मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से हुई. अब तक कुल 2035 लोगों की मौत यहां इस वायरस के चलते हो चुकी है. दिल्ली में अब कुल 27,512 एक्टिव मामले हैं और यहां होम आइसोलेशन में कुल 10,490 मरीज हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 13074 RT-PCR टेस्ट हुए जो कि किसी भी दिन में होने वाले सबसे ज्यादा टेस्ट हैं.
देशभर की अगर बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अुनसार देश में कोरोना के 24 घन्टे में सबसे ज़्यादा 13586 नए मामले सामने आए. अब तक कुल पॉजिटिव मामले 380532 हो चुके हैं. जिनमें से 204711 मरीज ठीक हो चुके हैं. यानी कुल सक्रिय मामले अब 175821 हैं. वहीं 12573 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटों में 336 लोगों ने जान गंवाई है. रिकवरी रेट-53.79 फीसदी पर पहुंच गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं